IND vs AUS, 2nd Test: डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक चूके शुभमन गिल, नहीं तोड़ सके ये रिकॉर्ड

IND vs AUS, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ शुभमन गिल समेत मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका मिला है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 27, 2020 08:13 AM2020-12-27T08:13:22+5:302020-12-27T10:37:59+5:30

India vs Australia, 2nd Test: Shubman Gill hit 75 runs in debut test match | IND vs AUS, 2nd Test: डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक चूके शुभमन गिल, नहीं तोड़ सके ये रिकॉर्ड

IND vs AUS, 2nd Test: डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक चूके शुभमन गिल, नहीं तोड़ सके ये रिकॉर्ड

googleNewsNext
Highlightsडेब्यू टेस्ट में रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शुभमन गिल।मयंक अग्रवाल के नाम बॉक्सिंग डे टेस्ट में पदार्पण करते सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड।मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड तोड़ने से 32 रन दूर रह गए गिल।

India vs Australia, 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अर्धशतक से महज 5 रन दूर रह गए। यह गिल का टेस्ट डेब्यू है, जिसकी पहली पारी में वह फिफ्टी से महरूम रह गए।

मयंक अग्रवाल के नाम 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' में डेब्यू करते हुए पहली पारी में सर्वाधिक रन

अगर शुभमन गिल इस मुकाबले में 32 रन और बना लेते, तो वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते। दरअसल बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ अब तक 5 भारतीय खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। साल 2018 में मयंक अग्रवाल ने इसी खास मौके पर अपना डेब्यू करते हुए 76 रन की पारी खेली थी, जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने 42 रन जड़े।

मयंक अग्रवाल अब तक टेस्ट करियर में 2 दोहरे शतक जड़ चुके हैं।
मयंक अग्रवाल अब तक टेस्ट करियर में 2 दोहरे शतक जड़ चुके हैं।

अग्रवाल का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शुभमन गिल

गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 65 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। इस पारी में अगर कुल 77 रन बना लेते, तो वह बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ डेब्यू करते हुए पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाते, लेकिन ऐसा ना हो सका।

शुभमन गिल भारत के लिए 3 वनडे मैच भी खेल चुके हैं।
शुभमन गिल भारत के लिए 3 वनडे मैच भी खेल चुके हैं।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ डेब्यू करते हुए प्रदर्शन-

11 और 45 रन - ऋषिकेष कनितकर

3 और 1 रन - केएल राहुल

76 और 42 रन - मयंक अग्रवाल

पहली पारी में 45 रन - शुभमन गिल

अब तक 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया 'बॉक्सिंग डे' पर टेस्ट डेब्यू

क्रिकेट इतिहास में 'बॉक्सिंग डे' के मौके पर अब तक 5 भारतीय खिलाड़ी अपना टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। शुभमन गिल (साल 2020) और मोहम्मद सिराज (साल 2020) से पहले ऋषिकेष कनितकर (साल 1999), केएल राहुल (साल 2014) और मयंक अग्रवाल (साल 2018) को इस दिन डेब्यू का सुनहरा मौका मिल चुका है।

Open in app