शर्मनाक! अकेले विराट कोहली ने बनाए 116, बाकी 10 बल्लेबाज जुटा सके महज 134 रन

कोहली 48वें ओवर तक क्रीज पर रहे और 120 गेंदों का सामना किया। उन्होंने हाल में समय में वनडे की एक बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा ड्राइव का शानदार नजारा भी पेश किया।

By भाषा | Published: March 5, 2019 06:24 PM2019-03-05T18:24:37+5:302019-03-05T18:24:37+5:30

India vs Australia, 2nd ODI: Virat kohli score in 2nd odi match | शर्मनाक! अकेले विराट कोहली ने बनाए 116, बाकी 10 बल्लेबाज जुटा सके महज 134 रन

शर्मनाक! अकेले विराट कोहली ने बनाए 116, बाकी 10 बल्लेबाज जुटा सके महज 134 रन

googleNewsNext

कप्तान विराट कोहली ने दबाव की परिस्थितियों में 40वां वनडे शतक लगाया, जिससे भारत ने मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में 48.2 ओवर में 250 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के तीनों स्पिनरों एडम जंपा (62/2), ग्लेन मैक्सवेल (45/1) और नाथन लियोन (42/1) ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन वह पैट कमिन्स (29/4) जो उसके सबसे सफल गेंदबाज रहे। भारत की ओर से अकेले विराट कोहली ने 116 रन बनाए, जबकि बाकी 10 बल्लेबाज सिर्फ 134 रन ही बना सके।

कमिन्स ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (शून्य) को पहले ओवर में ही पवेलियन भेज दिया जिसके बाद कोहली ने क्रीज पर कदम रखा और 116 रन की लाजवाब पारी खेली जिसमें दस चौके शामिल हैं। उन्होंने अपने अधिकतर रन दौड़कर लिये। 

कोहली 48वें ओवर तक क्रीज पर रहे और 120 गेंदों का सामना किया। उन्होंने हाल में समय में वनडे की एक बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा ड्राइव का शानदार नजारा भी पेश किया। कोहली ने शुरू से पारी संवारने का बीड़ा उठाया जबकि दूसरे छोर से शिखर धवन (21) और अंबाती रायुडु (18) क्रीज पर कुछ समय बिताने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पाये। 

धवन अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। रायुडु को स्ट्राइक रोटेटे करने में दिक्कत आ रही थी क्योंकि गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी। उन्हें आखिर में लियोन ने पगबाधा आउट किया। 

कोहली को विजय शंकर (41 गेंदों पर 46 रन) के रूप में अच्छा सहयोगी मिला। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 81 रन जोड़े। शंकर हालांकि कोहली के स्ट्रेट ड्राइव पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गये। लेग स्पिनर जंपा ने इसके बाद केदार जाधव (11) और महेंद्र सिंह धोनी (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट किया लेकिन कोहली ने एक छोर संभाले रखा। 

कोहली ने नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर चौका जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 65वां शतक पूरा किया। पारी के अंतिम क्षणों में तेजी से रन बनाने की जरूरत थी लेकिन रविंद्र जडेजा 40 गेंदों पर केवल 21 रन बना पाये। कमिन्स ने जडेजा को आउट करने के बाद कोहली की पारी का भी अंत किया। कुलदीप यादव (तीन) और जसप्रीत बुमराह (शून्य) भी तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट हो गये और भारत पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया। 

Open in app