IND vs AUS, 2nd ODI: विराट कोहली का नया कारनामा, बतौर कप्तान रच डाला इतिहास

IND vs AUS, 2nd ODI: कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 9 हजार रन पूरा करने के लिए इस पारी से पहले 22 रन की दरकार थी, जिसे उन्होंने 25 गेंदों में ही पूरा कर दिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 5, 2019 02:31 PM2019-03-05T14:31:51+5:302019-03-05T17:15:59+5:30

India vs Australia, 2nd ODI: virat kohli new record, 9,000 international runs as captain | IND vs AUS, 2nd ODI: विराट कोहली का नया कारनामा, बतौर कप्तान रच डाला इतिहास

IND vs AUS, 2nd ODI: विराट कोहली का नया कारनामा, बतौर कप्तान रच डाला इतिहास

googleNewsNext

India vs Australia, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 5 मार्च को नागपुर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और विराट कोहली को दूसरे ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। उस वक्त तक टीम इंडिया अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी। कोहली ने इस पारी में 120 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 116 रन बनाए।

विराट कोहली इस मैच के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 9 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली को इसके लिए इस पारी से पहले 22 रन की दरकार थी, जिसे उन्होंने 25 गेंदों में ही पूरा कर दिया। कोहली अपनी कप्तानी में भारत की ओर से खेलते हुए टेस्ट में 4,815, वनडे में 3973, जबकि टी20 में 606 रन बना चुके हैं।

कोहली ने ये मुकाम महज 159 पारियों में हासिल किया, जबकि कोहली से पहले बतौर कप्तान सबसे तेज 7 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था, जिन्हें इसके लिए 164 पारियां खेलनी पड़ी थीं। 

प्रदर्शन पर एक नजर: विराट कोहली 77 टेस्ट की 131 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6613 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 20 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 224 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 37 बार नाबाद रहते हुए विराट 11541 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 40 सेंचुरी और 49 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 67 मुकाबलों में 20 अर्धशतक की मदद से 2263 रन बना चुके हैं।

बता दें कि भारत ने पहले वनडे में जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव करते हुए एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह शॉन मार्श और नाथन लियोन को मौका दिया।

Open in app