India vs Australia 2023: अश्विन ने झटके 6 विकेट, 113 विकेट के साथ लियोन रिकॉर्ड की बराबरी, देखें टॉप-4 खिलाड़ियों की लिस्ट

India vs Australia 2023: ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 180 जबकि कैमरन ग्रीन ने 114 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने छह जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 10, 2023 4:20 PM

Open in App
ठळक मुद्देअंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 480 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने छह जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए।

India vs Australia 2023: रविचंद्रन अश्विन ने कमाल कर दिया। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पारी को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी नाथन लियोन रिकॉर्ड बराबरी कर ली। 6 विकेट झटकते ही लियोन क्लब में शामिल हो गए।

भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (91 रन पर छह विकेट) ने करियर में 32वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। अश्विन टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज और भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले और पूर्व स्पिनर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह से आगे निकल गए।

उस्मान ख्वाजा दोहरे शतक से चूक गए लेकिन पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले कैमरन ग्रीन के साथ उनकी 208 रन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत ने इसके बाद सतर्क शुरुआत करते हुए 10 ओवर में बिना विकेट खोए 36 रन बनाए।

दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल 18 रन जबकि कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर खेल रहे थे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 480 रन से 444 रन पीछे है जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। मैच में भारत की संभावनाओं के लिहाज से कल तीसरा दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

Ind-Aus टेस्ट में सर्वाधिक विकेटः

113 नाथन लियोन

113 रविचंद्रन अश्विन

111 अनिल कुंबले

95 हरभजन सिंह।

इससे पहले ख्वाजा ने 422 गेंद में 21 चौकों की मदद से 180 रन की पारी खेली। उन्होंने अंगुली की सर्जरी के कारण पहले दो टेस्ट में नहीं खेलने वाले ग्रीन के साथ पांचवें विकेट के लिए 208 रन जोड़े जिन्होंने 170 गेंद में 18 चौकों से 114 रन बनाए। टॉड मर्फी (41) और नाथन लियोन (34) ने नौवें विकेट के लिए 70 रन जोड़कर भारत की मुसीबत बढ़ाई।

मर्फी का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह शीर्ष स्कोर है। उमेश यादव ने निराश किया। उन्होंने 25 ओवर में 105 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। रविंद्र जडेजा (89 रन पर एक विकेट) और अक्षर पटेल (47 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया। मोहम्मद शमी ने 134 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनटीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या