India vs Australia 2023: पंत और बुमराह के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर, चैपल ने कहा- 2004 के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम जीत सकती है सीरीज

India vs Australia 2023: ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर लग रही है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 04, 2023 5:56 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली पर बहुत अधिक दारोमदार होगा।नाथन लियोन की जगह एश्टोन एगर को तरजीह दी जानी चाहिये। अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिये और वह तेज, सपाट लेग ब्रेक डालता था।

India vs Australia 2023: महान बल्लेबाज ग्रेग चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला जीत सकता है क्योंकि ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर लग रही है। पंत सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद से लगभग पूरे साल नहीं खेल सकेंगे जबकि कमर की चोट से जूझ रहे बुमराह पहले दो टेस्ट से बाहर है।

चैपल ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में लिखा ,‘‘ आस्ट्रेलिया श्रृंखला जीत सकता है । ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर लग रही है । विराट कोहली पर बहुत अधिक दारोमदार होगा ।’’

हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने घुटने की चोट से उबरने के बाद रणजी ट्रॉफी के जरिये वापसी की और वह बृहस्पतिवार से नागपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिये टीम में हैं। चैपल ने कहा कि टर्निंग विकेटों पर नाथन लियोन की जगह एश्टोन एगर को तरजीह दी जानी चाहिये। उन्होंने कहा ,‘‘ स्पिनरों की मददगार पिच होने पर एश्टोन एगर को चुना जाना चाहिये क्योंकि ऊंगली की स्पिन अधिक सटीक होती है।

अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिये और वह तेज , सपाट लेग ब्रेक डालता था। बल्लेबाजों को पता होता था कि चूकने पर उनका विकेट गिर सकता है । एगर को भी यही करना होगा ।’ उन्होंने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया को कई पहलुओं पर काम करना होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ डेविड वॉर्नर फॉर्म में नहीं है और भारत में उन्हें अपना टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर करना होगा ।

उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कारी, ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन को शानदार स्पिनरों के सामने खुद को परखना होगा । मार्नस लाबुशेन अपने कैरियर का पहला बड़ा टेस्ट देंगे ।’’ चैपल ने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया को अपनी प्रतिभा और हुनर का पूरा निचोड़ लगाना होगा।भारत में जीतना अब उतना मुश्किल नहीं है । अब नियमित दौरे हो रहे हैं और आईपीएल से काफी अनुभव मिल ही गया है ।’’ 

भारतीय तेज गेंदबाजों की रिवर्स स्विंग की कारी ने आस्ट्रेलिया को दिलाई याद

भारतीय स्पिनरों पर फोकस करके अभ्यास में जुटी आस्ट्रेलियाई टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कारी ने याद दिलाया है कि भारतीय तेज गेंदबाज भी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में रिवर्स स्विंग से खतरनाक साबित हो सकते हैं । आस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया है । इसकी बजाय सिडनी में स्पिनरों की मददगार पिच पर एसजी गेंदों से अभ्यास किया।

कारी ने यहां चार दिवसीय अभ्यास शिविर से इतर पत्रकारों से कहा ,‘‘ पाकिस्तान दौरे से पहले स्पिनरों को लेकर काफी फोकस था लेकिन मुझे रिवर्स स्विंग काफी कठिन लगी ।’’ उन्होंने 2018 में बेंगलुरु में अभ्यास मैच की याद दिलाई जब मोहम्मद सिराज ने 11 विकेट लिये थे । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने 2018 में भारत ए के खिलाफ आस्ट्रेलिया ए के लिये चार दिवसीय अभ्यास मैच खेला था ।

स्पिन को लेकर काफी बात हो रही थी लेकिन हम यह भूल गए कि दोनों टीमों के तेज गेंदबाज भी रिवर्स स्विंग से कितने खतरनाक हो सकते हैं।’ कारी ने पिछले साल जुलाई में श्रीलंका में ड्रॉ रही टेस्ट सीरीज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा ,‘हम दो टेस्ट के लिये गॉल गए थे और वहां की विकेट भी अलग थी। इसलिये खुले दिमाग से जाना होगा कि सामना किससे होगा। वह कैसा टीम संयोजन लेकर उतरते हैं।’ 

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडियाऋषभ पंतजसप्रीत बुमराहविराट कोहली
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या