india vs australia: भारतीय कप्तान कोहली ने बनाए 74 रन, भारत पर दबाव, पहले दिन छह विकेट 233 रन

पृथ्वी साव की कमजोर तकनीक की एक बार फिर कलई खुल गई और भारत ने शुरुआती सत्र में दो विकेट 41 रन पर गंवा दिये। साव खाता खोले बगैर मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें मिशेल स्टार्क ने बोल्ड किया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 17, 2020 19:23 IST2020-12-17T19:22:08+5:302020-12-17T19:23:20+5:30

india vs australia 2020-21 1st test match score Virat Kohli Fifty Helps India To 233/6 At Stumps | india vs australia: भारतीय कप्तान कोहली ने बनाए 74 रन, भारत पर दबाव, पहले दिन छह विकेट 233 रन

तीसरे विकेट के लिये कप्तान विराट कोहली के साथ 68 रन की साझेदारी की। (file photo)

Highlightsपुजारा ने एक चौका लगाने के लिये 148 गेंदों का इंतजार किया।कोहली और पुजारा के बीच 55 ओवरों में 1 . 94 की औसत से रन बने।मयंक अग्रवाल 40 गेंद में 17 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए।

एडिलेडः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिन रात के पहले क्रिकेट टेस्ट की शुरुआत हो गई है। टीम इंडिया ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 233 रनों के स्कोर के साथ एडिलेड में दिन-रात्रि टेस्ट मैच के शुरुआती दिन का समापन किया।

खेल एडिलेड ओवल में हो रहा है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी के लिए चुना। मैच की दूसरी गेंद पर पृथ्वी साव आउट हो गए। मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही। इसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। पैट कमिंस ने अग्रवाल को क्लीन बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा।

कोहली इसके बाद पुजारा के साथ मध्यक्रम में शामिल हुए और दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया। पुजारा सिर्फ सात रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। कोहली शतक के लिए तैयार दिख रहे थे, लेकिन बीच में अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर उनकी पारी 74 रनों पर समाप्त हो गई। उन्होंने 180 गेंद की अपनी पारी के दौरान आठ चौके लगाए। मेजबान टीम के लिए मिशेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज थे, जिन्होंने दो विकेट लिए। जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट मिला।

कोहली के गलत समय पर रन आउट होने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा

एक छोर संभालकर खेलते नजर आ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के गलत समय पर रन आउट होने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और दिन रात के पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन गुरुवार को आस्ट्रेलिया ने उसके छह विकेट 233 रन पर निकाल दिये। कोहली 74 रन बना चुके थे और शतक की ओर बढते नजर आ रहे थे।

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें एक रन लेने के लिये पुकारा लेकिन बाद में पीछे हट गए। दूसरी नयी गेंद लिये जाने से कुछ समय पहले ही कोहली रन आउट हो गए। यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा अवसर है जबकि कोहली रन आउट हुए। इससे पहले 2012 में एडीलेड में ही वह रन आउट हो गये थे।

एक समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 188 रन था जो छह विकेट पर 206 हो गया। दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद की रफ्तार और स्विंग निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं झेल सके। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रविचंद्रन अश्विन 15 और रिधिमान साहा नौ रन बनाकर खेल रहे थे। पहले दिन पिच बल्लेबाजों के लिये काफी चुनौतीपूर्ण थी।

पहले चेतेश्वर पुजारा और फिर कोहली ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की। कोहली ने अपनी पारी में 180 गेंदों का सामना किया। वहीं पुजारा ने 160 गेंद में 43 रन बनाये । रहाणे ने 91 गेंद में 42 रन की पारी खेली। कोहली और रहाणे ने तीसरे सत्र में 88 रन जोड़े और भारत को अच्छे स्कोर की तरफ ले जाते दिख रहे थे कि कोहली आउट हो गए।

इसके बाद रहाणे भी अपना विकेट मिशेल स्टार्क को गंवा बैठे जिन्होंने 49 रन देकर दो विकेट लिये। इससे पहले दोनों सत्रों में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद रक्षात्मक खेल दिखाई और टॉस जीतकर बल्लेबाजी के बाद शुरुआत धीमी रही।

Open in app