IND VS AUS: टॉस जीतने के बाद कभी टेस्ट मैच नहीं हारे विराट कोहली, जानिए रिकॉर्ड

पृथ्वी साव की कमजोर तकनीक की एक बार फिर कलई खुल गई जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात के पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने शुरुआती सत्र में दो विकेट 41 रन पर गंवा दिये।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 17, 2020 14:43 IST2020-12-17T14:16:51+5:302020-12-17T14:43:59+5:30

India vs Australia 1st Test virat kohli win loss record India win the toss elect to bat against Australia in Adelaide | IND VS AUS: टॉस जीतने के बाद कभी टेस्ट मैच नहीं हारे विराट कोहली, जानिए रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। (photo-ani)

Highlightsसाव खाता खोले बगैर मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए।सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 40 गेंद में 17 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए।आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क ने आठ ओवर में 17 रन देकर और कमिंस ने छह ओवर में तीन रन देकर एक एक विकेट लिए। 

एडिलेडः  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में टॉस जीता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात के पहले क्रिकेट टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला ज रहा है। भारतीय कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सीरीज की शुरुआत करने उतरी भारतीय टीम एडीलेड में कुछ कारनामा कर सकती है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट मैच में जब भी टॉस जीता है भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। यानी देखा जाए तो एडिलेड में आंकड़े भारत के पक्ष में है। भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान विराट ने 26वां टॉस जीता। इससे पहले 25 मैच में 21 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और 4 में मैच ड्रा रहा। यानी विराट फिर से इतिहास रचेंगे!

भारत के लिए मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी साव ही पारी की शुरुआत की। साव के खराब फार्म के कारण शुभमन गिल को मौका दिये जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। वहीं विकेटकीपर के तौर पर रिधिमान साहा को ही ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई है। आस्ट्रेलिया के लिये भी खराब फार्म से जूझ रहे जो बर्न्स पर भरोसा रखा गया है। इसके अलावा कैमरन ग्रीन टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।

विराट की कप्तानी में टॉस जीतने पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड (टेस्ट)

मैच  26*
जीते  21
हारे  0
ड्रॉ  4

ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी मजेदार है। इससे पहले तक गुलाबी गेंद से अपने सभी मैच जीते हैं। यानी 7 मैचों में एक भी उसने गंवाया नहीं है। रोचक यह है कि एडिलेड में उसने गुलाबी गेंद से 4 टेस्ट खेले और चारों जीते। खुद विराट कोहली के लिए यह टेस्ट बहुत अहम है, कोहली ने 2020 में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है।

Open in app