Highlightsमैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टेस्ट में भारत के खिलाफ अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। भारत की ओर से आर अश्विन ने सबसे अधिक 4 विकेट झटकने में सफलता हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 191 रन पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट नौ रन पर गंवा दिया। भारत को कुल 62 रन की बढत मिल गई है। पहली पारी में भारत ने 244 रन बनाये थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मयंक अग्रवाल पांच और ‘नाइट वॉचमैन’ के तौर पर आये जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना क्रीज पर थे।
भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिये मार्नस लाबुशेन (47) और टिम पेन (नाबाद 73) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत की ओर से अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि उमेश यादव को 3 और जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले। मोहम्मद शमी के हाथ कोई सफलता नहीं लगी।
टिम पेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के आखिरी बल्लेबाज जॉश हेजलवुड ने लंबे समय तक मैदान पर संघर्ष किया। लेकिन उमेश यादव ने हेजलवुड को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त कर दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान टिम पेन 73 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे, जिसमें 10 भारत ने जबकि 5 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों झटकने का काम किया।