Ind vs Aus, 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रनों से हराया, तीन मैचों की सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: November 21, 2018 18:00 IST

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित मैच में 17 ओवर में चार विकेट गंवाकर 158 रन बनाए थे।भारत के सामने 17 ओवर में 174 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम इंडिया 169 रन बना पाई।

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 9 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित मैच में 17 ओवर में चार विकेट गंवाकर 158 रन बनाए थे और भारत को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारत को 174 रनों का लक्ष्य मिला था। भारत के सामने जीत के लिए 17 ओवर में 174 रनों का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 169 रन ही बना पाई।

पिछले 6 सालों में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत की यह पहली हार है। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले दौरों को मिलाकर लगातार 4 टी20 मैच जीते थे। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया की इस साल 17 टी20 मैचों में यह 8वीं जीत है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं - 

भारत :विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद।

ऑस्ट्रेलिया :एरोन फिंच (कप्तान), डी आर्की शार्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कर्स स्टोइनिस, एलेक्स कारे, एंड्रयू टाय, जैसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा और बिली स्टैनलेक।

 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीएरोन फिंच

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या