IND vs AUS, 1st ODI: 100वें मैच में हुए 'जीरो' पर आउट, फिर भी इस खास फेहरिस्त में शुमार हो गए एरॉन फिंच

शून्य पर आउट होने के बावजूद फिंच एक खास फेहरिस्त में शुमार हो गए। फिंच ऑस्ट्रेलिया की ओर से 100 एकदिवसीय मैच बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में फिलहाल नंबर-1 डेविन वॉर्नर हैं, जिन्होंने 100 मैचों में 4093 रन बनाए थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 2, 2019 15:47 IST

Open in App

India vs Australia, 1st ODI: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने शनिवार (2 मार्च) को पांच मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसे 1.3 ओवर में ही एरॉन फिंच के रूप में पहला झटका लग गया। उस वक्त तक ऑस्ट्रेलिया अपना खाता तक ना खोल सका था। ये फिंच का 100वां वनडे मैच था, जिसमें वह खाता तक ना खोल सके।

हालांकि शून्य पर आउट होने के बावजूद फिंच एक खास फेहरिस्त में शुमार हो गए। फिंच ऑस्ट्रेलिया की ओर से 100 एकदिवसीय मैच बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में फिलहाल नंबर-1 डेविन वॉर्नर हैं, जिन्होंने 100 मैचों में 4093 रन बनाए थे।

99 एकदिवसीय मैचों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई:

4093 डेविड वॉर्नर3857 डीन जोन्स3624 ज्योफ मार्श3529 मैथ्यू हेडन3484 रिकी पोंटिंग3444 एरोन फिंच

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्डक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ग्राउंडबीसीसीआईविराट कोहलीआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या