Ind vs Aus, 1st ODI: टीम इंडिया में होगी इस दिग्गज की वापसी, जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम में दिग्गज बल्लेबाज की वापसी हो सकती है।

By सुमित राय | Published: January 14, 2020 08:21 AM2020-01-14T08:21:57+5:302020-01-14T08:21:57+5:30

India vs Australia, 1st ODI: India and Australia's predicted playing 11, Ind vs Aus Fantasy Cricket Tip & Playing 11 Updates | Ind vs Aus, 1st ODI: टीम इंडिया में होगी इस दिग्गज की वापसी, जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा को आराम दिया गया था।

googleNewsNext
Highlightsभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे दोपहर 1.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले वनडे मुकाबले के लिए अपनी सबसे ताकतवर टीम मैदान में उतारना चाहेंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है और दोनों टीमें जमकर मेहनत कर रही हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच मंगलवार यानि 14 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले वनडे मुकाबले के लिए अपनी सबसे ताकतवर टीम मैदान में उतारना चाहेंगे। ऐसे में भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी हो सकती है, जो आराम के बाद टीम में लौट रहे रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करेंगे।

मैच से पहले कप्तान कोहली साफ कर चुके हैं कि धवन और केएल राहुल को जगह देने के लिए वह बल्लेबाजी क्रम में स्वयं नीचे आ सकते हैं। ऐसे में केएल राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं, जबकि कप्तान खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।

कोहली पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर और छठे नंबर पर ऋषभ पंत को उतार सकते हैं। वहीं ऑलराउंडर की बात करें तो केदार जाधव और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट-ट्रिक लेने वाले कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल पर तरजीह दी जा सकती है। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के पास होगी।

भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव/रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और केन रिचर्डसन।

Open in app