IND vs JPN, U19 WC: भारत ने जापान को किया महज 41 रन पर ढेर, कोई भी बल्लेबाज नहीं छू सका दहाई का आंकड़ा

भारत अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हरा चुका है, जबकि जापान को अपने पहले मैच से एक अंक मिला था। जापान अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरी थी, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्य हो गया था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 21, 2020 3:24 PM

Open in App

मौजूदा चैंपियन भारत ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में जापान को 22.5 ओवरों में सिर्फ 41 रन पर समेट दिया। यह अंडर-19 विश्व कप में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अभी तक का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे न्यूनतम है। कनाडा और बांग्लादेश भी अंडर-19 विश्व कप में 41-41 रनों पर ऑल आउट हो चुकी हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में स्कॉटलैंड को महज 22 रन पर समेट दिया था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जापान को कार्तिक त्यागी ने लगातार दो गेंदों पर झटके दिए। हालांकि त्यागी हैट-ट्रिक से चूक गए, लेकिन भारत ने मैच में दबदबा बना लिया।

इसके कुछ देर बाद ही रवि बिश्नोई ने अपने पहले ही ओवर की शुरुआत दो गेंदों पर विकेट झटके, लेकिन वह भी हैट-ट्रिक से चूक गए। जापान को 19 के स्कोर पर तीन झटके लगे। 

इसके बाद मैक्स क्लेमेंट्स और केंटो ओटा ने आठवें विकेट के लिए 13 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम 41 रन पर ही सिमट गई। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 5 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा कार्तिक त्यागी को 3 विकेट हाथ लगे। भारत की ओर से ये दोनों गेंदबाज हैट-ट्रिक से भी चूके। खास बात ये रही कि जापान की ओर से 5 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके, जबकि कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। 

भारत अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हरा चुका है, जबकि जापान को अपने पहले मैच से एक अंक मिला था। जापान अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरी थी, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्य हो गया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया था। भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर इस ग्रुप में शीर्ष पर है जबकि जापान एक मैच के बाद एक अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।

अंडर-19 विश्व कप में न्यूनतम स्कोर-

22- स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2004

41- कनाडा बनाम साउथ अफ्रीका, 2002

41- जापान बनाम भारत, 2020

41- बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका, 2008

46- युगांडा बनाम इंग्लैंड, 2004

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या