India tour of Zimbabwe 2024: टी20 विश्व कप के बाद इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया, 5 मैचों की सीरीज, देखें कब-कब खेले जाएंगे मैच

India tour of Zimbabwe 2024: सीरीज के सभी पांच मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में छह, सात, 10, 13 और 14 जुलाई को खेले जायेंगे। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 7, 2024 02:20 PM2024-02-07T14:20:36+5:302024-02-07T14:22:03+5:30

India tour of Zimbabwe 2024 full Schedule date time Match Details july 6-14-2024 Team India will tour after T20 World Cup 5 match series see when matches will be played | India tour of Zimbabwe 2024: टी20 विश्व कप के बाद इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया, 5 मैचों की सीरीज, देखें कब-कब खेले जाएंगे मैच

file photo

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के तुरंत बाद होगा।छह जुलाई से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी।भारत के मुख्य खिलाड़ियों की भागीदारी की संभावना काफी कम है।

India tour of Zimbabwe 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। भारतीय टीम जुलाई में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की। जिम्बाब्वे जुलाई में पांच मैचों की ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय (टी20ई) सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा। यह सीरीज 6 से 14 जुलाई 2024 तक हरारे में खेले जाएंगे। इस सीरीज में हालांकि भारत के मुख्य खिलाड़ियों की भागीदारी की संभावना काफी कम है।

देखें कब-कब खेले जाएंगे मैचः

पहला टी20I: 6 जुलाई

दूसरा टी20I: 7 जुलाई

तीसरा टी20I: 10 जुलाई

चौथा टी20I: 13 जुलाई

5वां टी20I: 14 जुलाई।

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कहा, ‘जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घोषणा की कि जिम्बाब्वे जुलाई में पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा। यह श्रृंखला छह से 14 जुलाई 2024 तक हरारे में खेली जाएगी।’’

इस दौरे की पुष्टि जेडसी और बीसीसीआई के बीच चर्चा के बाद हुई, जिसका उद्देश्य दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने वैश्विक क्रिकेट समुदाय में योगदान देने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। हम समझते हैं कि यह जिम्बाब्वे के पुनर्निर्माण का समय है और इस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को हमारे समर्थन की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिम्बाब्वे क्रिकेट को समर्थन देने की हमारी प्रतिज्ञा अंतरराष्ट्रीय मंच पर क्रिकेट के विकास और समृद्धि के लिए एक साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है।’’ भारत के दौरे पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए जेडसी के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, ‘‘हम जुलाई में टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारत की मेजबानी करने को लेकर रोमांचित हैं।

यह इस साल घरेलू मैदान पर हमारा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आकर्षण होगा।’’  भारतीय टीम के दौरे से जिम्बाब्वे क्रिकेट टेलीविजन राजस्व के रूप में बड़ी रकम हासिल करता है। उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट के खेल को भारत के प्रभाव और खेल के प्रति समर्पण से हमेशा बहुत फायदा हुआ है। मैं एक बार फिर जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए बीसीसीआई को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।’’ 

Open in app