न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, जानिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, कौन होगा बाहर

India tour of New Zealand: भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे का ऐलान रविवार को किया जाएगा, जानिए किसे मिल सकता है मौका, कौन होगा बाहर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 12, 2020 09:32 IST2020-01-12T09:32:16+5:302020-01-12T09:32:16+5:30

India tour of New Zealand: India squads to announce on Sunday, Know who might in, who will out | न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, जानिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, कौन होगा बाहर

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार को किया जाएगा

Highlightsभारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे का ऐलान रविवार को होगाहार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में फेल होने से इस दौरे से हुए बाहर

24 जनवरी से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार को किया जाएगा। टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर 24 जनवरी से 4 मार्च के दौरान पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 

इस दौरे के लिए टीम ऐलान से पहले ही शनिवार को तब फैंस को झटका लगा, जब स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए। 

इससे न सिर्फ पंड्या की न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया के लिए वापसी की उम्मीदें खत्म हो गईं, बल्कि वह भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से भी बाहर हो गए, उनकी जगह अब विजय शंकर को चुना गया है।

पंड्या के चयन की दौड़ से बाहर होने से भारतीय सीमित ओवरों की टीमें में ज्यादा बदलाव के आसार नहीं हैं। इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम करने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। 

रोहित और मोहम्मद शमी की वापसी तय

वहीं स्टार ओपनर रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी इस सीरीज के लिए वापसी तय हैं, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था। 

सूर्य कुमार यादव, सैमसन को मिलेगा मौका!

भारतीय टी20 टीम और वनडे टीम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है और ये देखना रोचक होगा कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करने के उद्देश्य से चयनकर्ता किसी युवा खिलाड़ी को मौका देते हैं या नहीं। 

सीमित ओवरों की टीम में मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। वहीं ऋषभ पंत के साथ ही दूसरे विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन को भी चुना जा सकता है। 

हाल ही में विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए कर्नाटक के 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नाम लेकर सबको चौंकाया था, ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या इस दौरे पर इस युवा गेंदबाज को मौका मिलता है या नहीं।

क्या मिलेगा प्रसिद्ध कृष्णा को मौका?

वहीं वनडे टीम में एकमात्र बदलाव आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केदार जाधव के रूप में हो सकता है। इसके अलावा किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।

टेस्ट टीम में तीसरे ओपनर के लिए केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच जोरदार मुकाबला हो सकता है। वहीं ये देखना भी रोचक होगा कि न्यूजीलैंड की उछाल भरी पिचों पर बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा के सहयोग के लिए पांचवें गेंदबाज के रूप में नवदीप सैनी को मौका मिलता है या स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को चुना जाता है।

भारत के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम

पांच मैचों की टी20 सीरीज का कार्यक्रम

24 जनवरी-पहला टी20, ऑकलैंड
26 जनवरी-दूसरा टी20, ऑकलैंड
29 जनवरी-तीसरा टी20, हैमिल्टन
31 जनवरी-चौथा टी20, वेलिंगटन
02 फरवरी-पांचवां टी20, माउंट मैंगुनुई

तीन वनडे मैचों की सीरीज का कार्यक्रम

05 फरवरी-पहला वनडे, हैमिल्टन
08 फरवरी-दूसरा वनडे, ऑकलैंड
11 फरवरी-माउंट मैंगुनुई

दो टेस्ट मैचों की सीरीज का कार्यक्रम

21-25 फरवरी-पहला टेस्ट, वेलिंगटन
29 फरवरी-04 मार्च-दूसरा टेस्ट, क्राइस्चर्च

Open in app