India tour of England 2025: इंग्लैंड दौरे पर साइ सुदर्शन को टीम में रखो?, रवि शास्त्री ने बीसीसीआई को दी सलाह, गेंद और बल्ले से करेगा धमाल

India tour of England 2025: भारत के लिये सीमित ओवरों के क्रिकेट और आईपीएल में फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर भी चुने जा सकते हैं लेकिन उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 2, 2025 13:43 IST2025-05-02T13:42:09+5:302025-05-02T13:43:13+5:30

India tour of England 2025 Keep Sai Sudharsan in team England tour Ravi Shastri advises BCCImake splash both bat and ball | India tour of England 2025: इंग्लैंड दौरे पर साइ सुदर्शन को टीम में रखो?, रवि शास्त्री ने बीसीसीआई को दी सलाह, गेंद और बल्ले से करेगा धमाल

file photo

Highlightsभारतीय टीम इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से शुरू हो रहे हेडिंग्ले टेस्ट से करेगी।मुझे लगता है कि यह युवा खिलाड़ी साइ सुदर्शन हर प्रारूप का खिलाड़ी है।श्रेयस वापसी कर सकता है लेकिन प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी।

India tour of England 2025: पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने युवा साइ सुदर्शन को हर प्रारूप का बल्लेबाज बताते हुए कहा कि उसे इस साल इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिये। भारतीय टीम नये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र (2025 - 2027) की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से करेगा। भारत को न्यूजीलैंड ने घरेलू टेस्ट साीरीज में 3-0 से और आस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हराया था। आईपीएल में इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 456 रन के साथ दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात टाइटंस के सुदर्शन के बारे में शास्त्री ने कहा कि काउंटी खेलने के अनुभव और अपनी तकनीक के कारण वह इंग्लैंड के हालात में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से शुरू हो रहे हेडिंग्ले टेस्ट से करेगी।

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘मुझे लगता है कि यह युवा खिलाड़ी साइ सुदर्शन हर प्रारूप का खिलाड़ी है।’ उन्होंने कहा ,‘वह शानदार क्रिकेटर है। इंग्लैंड के हालात में एक खब्बू बल्लेबाज और तकनीक में कुशल होने के कारण मैं चाहूंगा कि वह भारतीय टीम में रहे।’ उन्होंने कहा कि भारत के लिये सीमित ओवरों के क्रिकेट और आईपीएल में फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर भी चुने जा सकते हैं लेकिन उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा। शास्त्री ने कहा ,‘श्रेयस वापसी कर सकता है लेकिन प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी।

सफेद गेंद के प्रारूप में तो उसका चयन पक्का है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में देखना होगा कि बाकी खिलाड़ी कौन हैं।’ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के चोट से उबरकर वापसी करने के बीच शास्त्री ने कहा कि भारत के गेंदबाजी आक्रमण में एक बायें हाथ का गेंदबाज होना चाहिये। उन्होंने कहा ,‘बायें हाथ का गेंदबाज होना चाहिये जिसे छठा गेंदबाजी विकल्प बनाया जा सकता है ।

वह सफेद गेंद का विशेषज्ञ भी हो सकता है। वैसे मुझे यह पसंद नहीं है जब लोग कहते हैं कि अर्शदीप सिंह सफेद गेंद का विशेषज्ञ है।’ उन्होंने कहा ,‘मैं लाल गेंद के प्रारूप में उसके रिकॉर्ड पर नजर रखूंगा । अगर वह 15 . 20 ओवर डाल सकता है तो टीम में हो सकता है । वह बायें हाथ का गेंदबाज है और सोच समझकर गेंदबाजी करता है।’

Open in app