इंग्लैंड दौरे से पहले आयरलैड जाएगी टीम इंडिया, खेलेगी टी-20 सीरीज

भारत और आयरलैंड के बीच 2 टी-20 मैच डबलिन में 27 और 29 जून को खेला जाएगा।

By सुमित राय | Updated: January 10, 2018 17:03 IST2018-01-10T16:48:12+5:302018-01-10T17:03:40+5:30

India to tour Ireland for two match T20I series | इंग्लैंड दौरे से पहले आयरलैड जाएगी टीम इंडिया, खेलेगी टी-20 सीरीज

इंग्लैंड दौरे से पहले आयरलैड जाएगी टीम इंडिया, खेलेगी टी-20 सीरीज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलकर लौटने के बाद और इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाएगी। आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया को 2 टी-20 मैच खेलना है। भारत और आयरलैंड के बीच 2 टी-20 मैच डबलिन में 27 और 29 जून को खेला जाएगा।

भारत ने आखिरी बार 2007 में आयरलैंड का दौरा किया था और बेलफास्ट में एक वनडे मैच खेला था, जिसमें भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस मेथड से 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।


टी-20 मैचों में भारत और आयरलैंड का सामना साल 2009 में वर्ल्ड कप में हुआ था। नॉटिंघम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 5 विकेट से मात दी थी। आयरलैंड के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी।

Open in app