भारत फरवरी 2021 में करेगा इंग्लैंड की मेजबानी: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

India to Host England: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राज्य संघों को लिखे एक पत्र में कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम फरवरी 2021 में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 22, 2020 10:50 IST2020-08-22T10:49:57+5:302020-08-22T10:50:58+5:30

India to Host England in February 2021: BCCI President Sourav Ganguly | भारत फरवरी 2021 में करेगा इंग्लैंड की मेजबानी: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

भारत फरवरी 2021 में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा (Twitter)

Highlightsऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के बाद भारत फरवरी 2021 में करेगा इंग्लैंड की मेजबानी: गांगुलीसीनियर भारतीय पुरुष टीम इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी: गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुलीभारतीय क्रिकेट टीम के लिए रोडमैप तैयार कर रहे हैं और इस साल जितना संभव हो सके घरेलू क्रिकेट के आयोजन का प्रयास कर रहे हैं। 
 
राज्य संघों को भेजे एक पत्र में गांगुली ने कहा है कि भारत अगले साल से टूर्नामेंट की मेजबानी शुरू कर देगा और साथ ही वह 2023 वर्ल्ड कप की भी मेजबानी करेगा।

नेटवर्क 18 ने मुंबई मिरर के हवाले से लिखा है, बाकी का कार्यक्रम वैसा ही रहेगा और बीसीसीआई एफीटीपी समर्पण का सम्मान करेगा। 

फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घर में सीरीज खेलेगा भारत: गांगुली

गांगुली ने राज्य संघों को लिखे खते में कहा, 'सीनियर भारतीय पुरुष टीम इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और फिर अगले साल फरवरी से इंग्लैंड खिलाफ सीरीज के लिए स्वदेश लौटेगी। इसके बाद अप्रैल से आईपीएल 2021 खेला जाएगा।'

गांगुली ने खत में लिखा है, 'घरेलू क्रिकेट के संदर्भ में, हम इस समय ऑफ सीजन में हैं और बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास कर रही है कि कब और किन परिस्थितियों में घरेलू क्रिकेट शुरू हो। घरेलू क्रिकेट में शामिल खिलाड़ियों और अन्य सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का बीसीसीआई के लिए अत्यधिक महत्व है और हम सभी पहलुओं की लगातार निगरानी कर रहे हैं।'

उन्होंने लिखा है, 'सभी सदस्यों को भविष्य में कार्रवाई के बारे में सूचित किया जाएगा और घरेलू क्रिकेट को फिर से शुरू करने से पहले सुझाव लिए जाएंगे। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में कोविड-19 की स्थिति में सुधार होगा और हम सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में घरेलू क्रिकेट शुरू कर पाएंगे।'

कोरोना संकट की वजह से टीम इंडिया का कार्यक्रम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उसने आखिरी सीरीज जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड के दौरे पर खेली थी। मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी तीन वनडे मैचों की सीरीज कोरोना की वजह से रदद् हो गई थी। इसके बाद से भारतीय टीम ने कोई क्रिकेट नहीं खेला है और अब वह दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे से मैदान में वापसी करेगी। 

Open in app