IND Vs WI: भारत ने दर्ज की घर में 100वीं टेस्ट जीत, मैच में बने ये 10 दिलचस्प रिकॉर्ड्स

राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से हराते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

By विनीत कुमार | Updated: October 6, 2018 16:48 IST2018-10-06T16:47:24+5:302018-10-06T16:48:11+5:30

india registers biggest win against west indies at rajkot and top 10 records | IND Vs WI: भारत ने दर्ज की घर में 100वीं टेस्ट जीत, मैच में बने ये 10 दिलचस्प रिकॉर्ड्स

विराट कोहली और कुलदीप यादव (फोटो- एएफपी)

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर: राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से हराते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साथ ही कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स भी इस मैच में बने। हम आपको बताने जा रहे हैं राजकोट में खेले गये भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट में बने रिकॉर्ड्स के बारे में...

1. घर में 100वीं टेस्ट जीत: भारत की घर में ये 100वीं टेस्ट जीत है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद भारतीय टीम ये उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी टीम है।

2. डेब्यू टेस्ट में पृथ्वी बने 'मैन ऑफ द मैच':पृथ्वी शॉ ने इस मैच में बतौर ओपनर बल्लेबाज 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गये। इस प्रकार डेब्यू टेस्ट में ही मैन ऑफ द मैच चुने वाले वाले पृथ्वी छठे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले प्रवीण आमरे (1992), आरपी सिंह (2006), रविचंद्रन अश्विन (2011), शिखर धवन (2013), रोहित शर्मा (2013) ये कारनामा कर चुके हैं। 

3. अजहरुद्दीन पीछे छूटे: भारत की इस जीत के साथ कोहली भारत में टेस्ट में जीत हासिल करने वाले दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गये। कोहली की कप्तानी में भारत ने अपने घर में 14वीं जीत हासिल की है। कोहली से ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 21 टेस्ट मैचों में घर में जीत हासिल की है। वहीं, मोहम्मद अजहरुद्दीन तीसरे नंबर पर खिसक गये हैं। अजहरुद्दीन के नाम भारत में 13 टेस्ट जीत हैं।

4. भारत की सबसे बड़ी जीत: टेस्ट मैचों में पारी के लिहाज से भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पारी और 272 रनों से जीत हासिल की। इससे पहले भारत ने इसी साल अफगानिस्तान को पारी और 262 रनों से हराया था। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 2007 में पारी और 239 रनों से जीत दर्ज की थी।

5. कुलदीप का कमाल:कुलदीप यादव क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में  5-5 विकेट झटकने वाले दुनिया के सातवें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन गये हैं। बतौर भारतीय कुलदीप से पहले तीनों फॉर्मेट की एक ही पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम था। विश्व क्रिकेट की बात करें को यह कारनामा सबसे पहले न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने किया था। इसके बाद श्रीलंका के अजंता मेंडिस, पाकिस्तान के उमर गुल, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर भी ये कारनामा कर चुके हैं।

6. अश्विन का खास रिकॉर्ड: पहली पारी में 37 रन देकर 4 विकेट लेते हुए अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 42वीं बार पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा किया। अश्विन पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में हरभजन का रिकॉर्ड तोड़ा और अब उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 66 बार ये कारनामा किया है।

7. पंत हुए नर्वस नाइटीज का शिकार: विंडीज के खिलाफ 92 रन बनाकर आउट होने के साथ ही ऋषभ पंत भारत में अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में नर्वस नाइनटीज में आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। पंत ने इंग्लैंड दौरे पर अपना डेब्यू करते हुए तीन टेस्ट मैच खेले थे। 

8. रवींद्र जडेजा ने जड़ा पहला टेस्ट शतक: रवींद्र जडेजा ने अपने 38वें टेस्ट की 56वीं पारी में भारत के लिए अपना पहला शतक जड़ा। जडेजा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आठ और लिस्ट-ए क्रिकेट में दो शतक जड़ चुके हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका पहला शतक रहा। जडेजा ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत के 9 विकेट गिरने के बाद 132 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से शानदार शतक ठोका।

9. पृथ्वी शॉ का कमाल: पृथ्वी ने बतौर ओपनर बल्लेबाज 99 गेंदों पर शतक ठोका। इसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। शॉ ने अब्बास अली बेग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1959 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 20 साल 126 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। 

10. घर में विंडीज के खिलाफ पारी से लगातार चार जीत: वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में भारत की टेस्ट में ये लगातार चौथी पारी से जीत है। राजकोट में जीत से पहले भारत ने 2013 में मुंबई में पारी और 126 रन, 2013 में ही कोलकाता में पारी और 51 रन से और इससे भी पहले कोलकाता में पारी और 15 रनों से जीत हासिल की थी।

Open in app