Ind vs ENG: सीरीज गंवाने के बाद हरभजन का निशाना, 'अश्विन का विकेट ना ले पाना बना भारत की हार की वजह'

Harbhajan Singh: स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की चौथे टेस्ट में हार के लिए रविचंद्रन अश्विन की असफलता को जिम्मेदार ठहराया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 5, 2018 11:51 AM2018-09-05T11:51:18+5:302018-09-05T11:51:18+5:30

India lost Test Series to England due to Ashwin inability to pick wickets, says Harbhajan Singh | Ind vs ENG: सीरीज गंवाने के बाद हरभजन का निशाना, 'अश्विन का विकेट ना ले पाना बना भारत की हार की वजह'

रविचंद्रन अश्विन

googleNewsNext

नई दिल्ली, 05 सितंबर: चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों मिली 60 रन से करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया आलोचकों के निशाने पर है। टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने चौथे टेस्ट में हार के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जिम्मेदार ठहराया है। 

एजबेस्टन टेस्ट में सात विकेट लेने वाले अश्विन ने अगले तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही ले पाए। यही नहीं साउथम्पटन में खेले गए चौथे टेस्ट में जहां इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 9 विकेट लिए तो वहीं अश्विन सिर्फ तीन विकेट ले पाए। 

हरभजन ने इंडिया टुडे से कहा, 'इस विकेट पर (साउथम्पटन) ऑफ स्पिनर के लिए बहुत मदद मौजूद थी।  सिर्फ रफ जगहों पर गेंदें फेंकने से कई सारी विकेट मिल जातीं। जैसा कि मोईन अली ने किया और कई सारी विकेट हासिल कर लीं। भारत ने वह मैच गंवाया जहां मोईन अली ने अश्विन से बेहतर गेंदबाजी की। मैंने पहली बार देखा कि इंग्लैंड के स्पिनर भारतीय स्पिनर से बेहतर गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी (अश्विन) विकेट लेने में नाकामयाबी की वजह से ही हम सीरीज में 1-3 से पीछे हैं।' 

भज्जी ने कहा, 'अश्विन महान गेंदबाज हैं और भारत के लिए काफी कुछ हासिल किया है। लेकिन वह तब विकेट लेने में असफल रहे जब सबसे ज्यादा जरूरत थी-वह था तीसरा दिन। पांच विकेट हॉल नहीं अगर उन्होंने दो या तीन विकेट भी ले लिए होते तो भारत 160-170 रन के लक्ष्य का पीछा कर होता जो काफी हद तक हासिल करने योग्य होता।'

अश्विन को तीसरे टेस्ट के दौरान हिप में इंजरी हुई थी लेकिन हरभजन ने कहा कि ये देखना टीम मैनेजमेंट का काम है कि वह 100 फीसदी फिट हैं या नहीं। उन्होंने कहा, 'मैं सच में नहीं जानता कि अश्विन की चोट कितनी गंभीर थी। लेकिन अगर ये गंभीर थी तो टीम मैनेजमेंट को इसके बारे में पता होना चाहिए था। लेकिन अगर वह फिट तो थे वह उस तरह गेंदबाजी करने में असफल रहे जैसा की उनसे उम्मीद थी। मोईन अली इंग्लैंड टीम में वापसी कर रहे थे और उन्होंने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। भारतीय टीम 2014 से उनका तोड़ खोज पाने में नाकाम रही है।'

इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीत चुकी है और अब पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा।

Open in app