India in Lord's Tests: वीनू मांकड़, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली के बाद केएल राहुल, जानें सबकुछ

India in Lord's Tests: केएल राहुल ने करियर के छठे शतक पूरा किया। इंग्लैंड के खिलाफ राहुल का दूसरा शतक हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 13, 2021 16:51 IST2021-08-13T16:50:50+5:302021-08-13T16:51:55+5:30

India in Lord's Tests Highest individual scores Vinoo Mankad Dilip Vengsarkar Sourav Ganguly KL Rahul | India in Lord's Tests: वीनू मांकड़, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली के बाद केएल राहुल, जानें सबकुछ

केएल राहुल ने 250 बॉल में 129 रन की पारी खेली।

Highlightsभारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक खास वीडियो शेयर किया है। भारत ने इससे पहले नॉटिघम में खेले गये पिछले मैच की टीम में एक बदलाव किया।

India in Lord's Tests: भारत और इंग्लैंड के बीत दूसरा टेस्ट मैच लार्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। केएल राहुल ने इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर मामले में चौथे स्थान पर राहुल पहुंच गए। 

केएल राहुल ने 250 बॉल में 129 रन की पारी खेली। पारी के दौरान 12 चौके और एक छक्का मारे। वह लार्ड्स में सैकड़ा जमाने में वाले दसवें भारतीय बन गये हैं। राहुल से पहले 9 भारतीय बल्लेबाज यहां पर शतक मार चुके हैं। वीनू मांकड, दिलीप वेंगसरकर, जी विश्वनाथ, भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री, मोहम्मद जहरुद्दीन, सौरव गांगुली, पूर्व तेज बॉलर अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

खिलाड़ी      स्कोर     साल

वीनू मांकड़   184     1952

दिलीप वेंगसरकर   157   1982

सौरव गांगुली   131      1996

केएल राहुल    129     2021

Open in app