'द हंड्रेड' के लिए भारत के साथ लगातार बात कर रहा ECB, अगले साल शुरू होगा 100 गेंदों का टूर्नामेंट

यह 100 गेंद का नया टूर्नामेंट 2021 में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट को इसी साल शुरू होना था लेकिन कोविड-19 महामरी के कारण इसे टाल दिया गया...

By भाषा | Published: August 22, 2020 5:20 PM

Open in App

कॉलिन ग्रेव्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इंग्लैंड के हंड्रेड टूर्नामेंट से काफी प्रभावित है और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निवर्तमान अध्यक्ष ने दावा किया है कि उनके भारतीय समकक्ष नियमित तौर पर उनसे टूर्नामेंट के बारे में पूछ रहे हैं।

ग्रेव्स के अनुसार ईसीबी का यह टूर्नामेंट क्रिकेट की पहुंच और लोकप्रियता बढ़ाने के लिए अहम होगा। ग्रेव्स ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मुझे पता है कि कुछ देश इससे प्रभावित हैं, विशेषकर भारत।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे पिछले एक साल से नियमित रूप से मेरे साथ इस बारे में बात कर रहे हैं। दुनिया भर में इसने काफी रोमांचक पैदा किया है।’’

बीसीसीआई हालांकि हंड्रेड टूर्नामेंट की तर्ज पर टूर्नामेंट के आयोजन का फैसला करता है तो वह ऐसा 2023 से पहले नहीं कर पाएगा। महामारी से प्रभावित भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में फिलहाल अगले कुछ वर्षों में इस तरह के प्रायोग की गुंजाइश नहीं है। अगला भविष्य दौरा कार्यक्रम 2023 से 2028 तक चलेगा।

बीसीसीआई अतीत में मिनी आईपीएल शुरू करने की संभावना पर विचार कर चुका है लेकिन व्यस्त कैलेंडर के कारण ऐसा नहीं कर पाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन पद के मजबूत दावेदार ग्रेव्स की शीर्ष प्राथमिकताओं में हंड्रेड टूर्नामेंट को शुरू करना और इसका नियमित आयोजन है।

ग्रेव्स ने अपने पांच साल के कार्यकाल की इससे सबसे बड़ी चुनौती करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सबसे बड़ी चुनौती द हंड्रेड टूर्नामेंट को शुरू करना है। लोग शुरुआत में हमें पीछे धकेल रहे थे लेकिन मुझे लगता है कि वे अब इसके फायदे देख रहे हैं।’’

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या