India-England Series: टीम इंडिया के कप्तान बुमराह ने किया कमाल, स्टुअर्ट ब्रॉड पर मारे 35 रन, टेस्ट इतिहास में सबसे महंगा ओवर, फैंस को याद आए युवराज 

India-England Series: फैंस को टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह याद आ गए। इंग्लैंड के तेज गेंजबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर सिंह ने 6 गेंद में 6 छक्के मारे थे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 2, 2022 04:12 PM2022-07-02T16:12:05+5:302022-07-02T18:09:59+5:30

India-England Series jasprit bumrah 35 runs Stuart Broad yuvraj singh IND 416 | India-England Series: टीम इंडिया के कप्तान बुमराह ने किया कमाल, स्टुअर्ट ब्रॉड पर मारे 35 रन, टेस्ट इतिहास में सबसे महंगा ओवर, फैंस को याद आए युवराज 

बुम-बुम बुमराह ने 35 रन मारे। जो विश्व रिकॉर्ड है। टेस्ट मैच का सबसे महंगा ओवर है।

googleNewsNext
Highlightsजसप्रीत बुमराह ने विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया। टेस्ट मैच का सबसे महंगा ओवर है।ऋषभ पंत के आक्रामक शतक के बाद रविंद्र जडेजा ने शतक मारे।

India-England Series: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 416 रन बनाए। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कारनामा कर दिया। 

फैंस को टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह याद आ गए। इंग्लैंड के तेज गेंजबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर सिंह ने 6 गेंद में 6 छक्के मारे थे। बुमराह ने विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया। बुम-बुम बुमराह ने 35 रन मारे। टेस्ट मैच का सबसे महंगा ओवर है। बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में दो छक्के और चार चौकों से 35 रन जोड़कर टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया।

महान क्रिकेटर ब्रायन लारा की उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया। यह विश्व रिकॉर्ड 18 वर्ष तक लारा के नाम रहा जो उन्होंने 2003-04 में टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के स्पिनर रॉबिन पीटरसन पर 28 रन बनाकर हासिल किया था जिसमें छह वैध गेंदों में चार चौके और दो छक्के शामिल थे।

आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जॉर्ज बेली ने भी एक ओवर में 28 रन बनाये थे लेकिन वह बाउंड्री की गिनती में लारा से पीछे रहे। ब्राड पर 2007 में शुरुआती विश्व टी20 में भारतीय स्टार युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। ब्राड ने शनिवार को यहां पांचवें टेस्ट में भारत की पहली पारी के 84वें ओवर में 35 रन लुटा दिये जिसमें छह अतिरिक्त रन (पांच वाइड और एक नो बॉल) भी शामिल थे।

भारतीय कप्तान बुमराह 16 गेंद में चार चौके और दो छक्कों से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इस ओवर की शुरुआत हालांकि हुक शॉट से हुई जिसे बुमराह टाइम नहीं कर सके जो चौके के लिये चला गया जिसके बाद हताशा में ब्राड ने एक बाउंसर लगाया जो वाइड था जो मैदान से बाहर निकल गया और इससे पांच रन मिले।

अगली गेंद ‘नो बॉल’ रही जिस पर बुमराह ने छक्का जड़ा। अगली तीन गेंद पर बुमराह ने अलग अलग दिशा में - मिड ऑन, फाइनल लेग और मिड विकेट पर - तीन चौके लगाये। फिर बुमराह ने डीप मिड विकेट पर एक छक्का जड़ा और अंतिम गेंद पर एक रन लिया जिससे इस ओवर में कुल 35 रन बने।

टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन

35 जे बुमराह ऑफ एस ब्रॉड बर्मिंघम 2022 *

28 बी लारा आर पीटरसन जोहान्सबर्ग 2003

28 जी बेली ऑफ जे एंडरसन पर्थ 2013

28 केशव महाराज ऑफ जे रूट पोर्ट एलिजाबेथ 2020।

भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में दो टेस्ट शतक #7 या उससे कम

1986 में कपिल देव

2009 में एमएस धोनी

2010 में हरभजन सिंह

2022 में रवींद्र जडेजा।

पहले 5 विकेट 100 रन गंवाने के बाद भारत के लिए 400+ का योग

453 (83/5) बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 2013

451 (92/5) बनाम वेस्टइंडीज चेन्नई 1983

416 (98/5) बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2022 *।

भारतीय टीम शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 416 रन पर सिमट गयी। भारतीय टीम ने सात विकेट पर 338 रन से आगे खेलना शुरू किया और टीम ने दिन के शुरूआती सत्र में तीन विकेट गंवाकर बचे हुए तीनों विकेट गंवा दिये।

रविंद्र जडेजा ने 194 गेंद में 104 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। बीती रात क्रीज पर डटे जडेजा और मोहम्मद शमी (16) ने 40 गेंद में 33 रन जोड़े जिसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेलकर भारत को 400 रन के पार पहुंचाया।

इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 60 रन देकर पांच विकेट झटके जिसमें जडेजा का विकेट भी शामिल था। ब्राड ने शमी के रूप में एकमात्र विकेट प्राप्त किया जबकि मैटी पोट्स, बेन स्टोक्स और जो रूट ने भी विकेट चटकाये।

Open in app