India-England Series: भुवनेश्वर कुमार से आगे निकले टीम इंडिया के कप्तान बुमराह, 21 विकेट के साथ पहले पायदान पर

India-England Series: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 विकेट के साथ 2014 में पांच मैचों की सीरीज के दौरान भुवनेश्वर कुमार के 19 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 04, 2022 2:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देटेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ विकेट की संख्या 21 हो गई। 68 रन देकर तीन विकेट झटके।भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

India-England Series: टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की, जहां उन्होंने 68 रन देकर तीन विकेट झटके।

टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ विकेट की संख्या 21 हो गई। अभी एक पारी खेलनी बाकी है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 विकेट के साथ 2014 में पांच मैचों की सीरीज के दौरान भुवनेश्वर कुमार के 19 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

मोहम्मद सिराज (66 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी ने जॉनी बेयरस्टो (106 रन) की बेहतरीन शतकीय पारी के असर को कम किया, तो वही पुराने रंग में लौटे चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 50 रन) ने क्रीज पर पैर जमाकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत का स्कोर 45 ओवर में तीन विकेट पर 125 रन था। इस समय पुजारा के साथ पहली पारी के शतकवीर ऋषभ पंत (30) रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 50 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।

पारी का आगाज करने वाले पुजारा ने एक छोर संभाले रखा और दिन के आखिरी ओवर में जो रूट के खिलाफ एक रन लेकर टेस्ट करियर का 33वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अब तब 139 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके लगाये। टीम में वापसी करने वाले इस बल्लेबाज ने पंत से पहले हनुमा विहारी (11) के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 और पूर्व कप्तान विराट कोहली (20) के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की कोहली एक बार फिर मैदान पर समय बिताने के बाद बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे।

उन्होंने 40 गेंद की पारी में चार शानदार चौके लगाये और लय में दिख रहे थे लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स (22 रन पर एक विकेट) की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेने के बाद विकेटकीपर के हाथों से छिटककर पहले स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों में चली गयी। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने की पहली पारी में 284 रन बनाये।

टॅग्स :टीम इंडियाजसप्रीत बुमराहBhuvnesh Kumarइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या