IND vs NZ: टीम इंडिया की हार के बाद कोहली के गेंदबाजों पर भड़के शोएब अख्तर, कहा, 'भारत इस सबक का हकदार था'

Shoaib Akhtar: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की 22 रन से हार के बाद शोएब अख्तर ने की भारतीय गेंदबाजी की कड़ी आलोचना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 9, 2020 03:25 PM2020-02-09T15:25:43+5:302020-02-09T15:27:08+5:30

India deserved this lesson: Shoaib Akhtar criticises Team India after defeat against New Zealand in 2nd ODI | IND vs NZ: टीम इंडिया की हार के बाद कोहली के गेंदबाजों पर भड़के शोएब अख्तर, कहा, 'भारत इस सबक का हकदार था'

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के बाद शोएब अख्तर ने की टीम इंडिया की आलोचना

googleNewsNext
Highlightsदूसरे वनडे में हार के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों गंवाई वनडे सीरीजशोएब अख्तर ने दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजी की कड़ी आलोचना की

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम की 22 रन से हार के बाद विराट कोहली की टीम की गेंदबाजी की कड़ी आलोचना की है। 

इस हार के साथ ही टी20 सीरीज 5-0 से जीतने वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के हाथों 0-2 से गंवा दी। भारतीय टीम को हैमिल्टन और ऑकलैंड में खेले गए वनडे मैचों में हार मिली।

भारतीय टीम ने एक समय न्यूजीलैंड के 7 विकेट 197 रन पर गिरा दिए थे, लेकिन इसके बाद रॉस टेलर और डब्यू मैच खेल रहे काइल जैमीसन ने आठवें विकेट के लिए 76 रन जोड़ते हुए किवी टीम को 50 ओवर में 273 के स्कोर तक पहुंचा दिया, जो भारत पर भारी पड़ा। 

274 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों और नवदीप सैनी की 45 रन की पारी के बावजूद मैच 22 रन से हार दया।

दूसरे वनडे में भारत की हार पर भड़के शोएब अख्तर

टीम इंडिया की दूसरे वनडे में हार का दोषी शोएब अख्तर ने भारतीय गेंदबाजों को करार दिया। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत इस सबक का हकदार था। आप इतना खराब क्रिकेट खेलकर वनडे मैच नहीं जीत सकते।' 

अख्तर ने कहा कि भारत को बीच के ओवरों में एक स्ट्राइक गेंदबाज की कमी खल रही है।

उन्होंने कहा, 'किसी के पास टेलर की पारी का जवाब नहीं था। मुझे समझ नहीं आता कि आप विपक्षी टीम के 7-8 विकेट गिराने के बाद मैच को अपने हाथों से कैसे फिसलने दे सकते हैं। मैं फिर कह रहा हूं कि भारत को स्ट्राइक गेंदबाज की कमी खल रही है। कुलदीप की जगह चहल आए, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनके पास ऐसे गेंदबाज की कमी थी जो उन्हें जरूरत के समय विकेट दिला सकता हो।'

अख्तर ने कहा, 'आज भारत बहुत औसत दिखा। लेकिन श्रेय न्यूजीलैंड को भी जाता है, जिसने टी20 की 0-5 से हार से जोरदार वापसी की। इस तरह की हार किसी भी टीम के लिए मनोबल तोड़ने वाली हो सकती है, लेकिन उन्होंने मजबूत वापसी की।' 

अख्तर ने कहा, 'ये भारत के लिए सीख देने वाली हार है और उन्हें अपनी मजबूती दिखाने की जरूरत है।'

Open in app