साउथैप्म्टन, 29 अगस्त। आईपीएल, बिग बैश लीग, कैरीबियन प्रीमियर लीग जैसी टी-20 क्रिकेट लीग की सफलता के बाद इंग्लैंड नई लीग लाने की तैयारी कर चुका है। नई लीग 100 गेंदों की होगी, जो चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन इसके साथ ही कई एक्सपर्ट्स इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। आलोचकों में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का भी नाम जुड़ गया है।
कोहली भारत की ओर से टेस्ट, वनडे और टी-20 के अलावा आईपीएल में खेलते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आईपीएल खेलना पसंद है और इसके अलावा कोई नए फॉर्मेट के क्रिकेट में खेलना पसंद नहीं करूंगा।
कोहली ने 100 गेंदों की क्रिकेट लीग के बारे में कहा कि इस तरह के फॉर्मेट से क्रिकेट के खेल में कमर्शियलाइजेशन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस लीग को शुरू कर रहे हैं वो इसे अच्छा मान रहे है, लेकिन मेरा मानना है कि क्रिकेट के खेल में कमर्शियलाइजेशन बढ़ता जा रहा है।
विस्डन क्रिकेट को दिए इंटव्यू को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'मैं 100 गेंद के क्रिकेट का हिस्सा नहीं बनना चाहूंगा। मैं इस लीग को लॉन्च करने के लिए आने वाले वर्ल्ड इलेवन की ओर से शामिल खिलाड़ियों में भी नहीं रहूंगा।
उन्होंने कहा कि मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं निराश हूं, लेकिन मैं ये जरूर कहूंगा कि आज के दौर में काफी क्रिकेट खेली जा रही है और ऐसे में खिलाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है। मैं हर लीग के तैयार हूं लेकिन मैं एक्सपेरिमेंट के लिए तैयार नहीं हूं।