IND vs AUS: एलन बॉर्डर का बयान, 'भारतीय गेंदबाजों ने की ये 'गलती', ऑस्ट्रेलियाई पेसर उठाएंगे फायदा'

Allan Border: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि भारतीय गेंदबाजों ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन 'थोड़ी शॉर्ट पिच' गेंदबाजी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया को होगा फायदा

By भाषा | Published: December 15, 2018 11:24 AM

Open in App

पर्थ, 15 दिसंबर: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने शुक्रवार को टेस्ट मैच के पहले दिन 'थोड़ी शार्ट पिच गेंदें' फेंककर गलती की जिसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को होगा। 

बॉर्डर ने फाक्स स्पोर्ट्स के लिए लिखे कॉलम में कहा, 'बल्लेबाजों के बल्ले के किनारे से निकली गेंदों को देखते हुए भारत का लग रहा होगा कि वे और अच्छा कर सकते थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने थोड़ी ज्यादा शार्ट पिच गेंद फेंकी।' 

उन्होंने कहा, 'जिस तरह बहुत सारी गेंद बल्ले के किनारे से गुजर रही थी, उसे देखते हुए आपको फुललेंथ की गेंद फेकनी चाहिये थी। ऐसे में कभी कभी आपकी गेंद पर रन बन सकता है लेकिन बल्ले का किनारा लगकर कैच के मौके भी बनते।' 

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि उनके गेंदबाजों ने यह सीख लिया होगा कि इस पिच पर क्या काम करेगा और क्या नहीं।' 

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 277 रन बनाए और दूसरे दिन 326 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम ऐडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट 31 रन से जीतकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाईशांत शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या