IND vs AUS: टीम इंडिया ने वनडे सीरीज जीत से रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक कोई टीम नहीं बना पाई

IND vs AUS: भारत ने मेलबर्न वनडे में जीत के साथ वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाते हुए नया इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 18, 2019 06:48 PM2019-01-18T18:48:14+5:302019-01-18T19:13:40+5:30

India become first team not to lose any of Test, ODI, T20I series in Australia on same tour | IND vs AUS: टीम इंडिया ने वनडे सीरीज जीत से रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक कोई टीम नहीं बना पाई

धोनी और केदार जाधव ने दिलाई मेलबर्न वनडे में टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत (AFP)

googleNewsNext

एमएस धोनी और केदार जाधव की शानदार पारियों की मदद से टीम इंडिया ने मेलबर्न में शुक्रवार को खेले गए तीसरे वनडे में 7 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। धोनी ने 87 और केदार जाधव ने 61 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 121 रन की अविजित साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पीटर हैंड्सकॉम्ब की 58 रन की पारी की मदद से 48.4 ओवर में 230 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 49.2 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में 42 रन देकर 6 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच और सीरीज में तीन अर्धशतकों की मदद से 193 रन बनाते हुए मैन ऑफ सीरीज का खिताब जीता। 

टीम इंडिया को सिडनी में खेले गए पहले वनडे में 34 रन से शिकस्त मिली थी लेकिन इसके बाद उसने ऐडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में 6 विकेट और अब मेलबर्न में खेले गए तीसरे वनडे में 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है।

भारत ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो कोई नहीं बना पाया

भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। लेकिन इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज जीती जबकि टी20 सीरीज बराबरी पर छूटी। 

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के एक दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज न हारने वाला भारत पहला देश बन गया। साथ ही भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में सीरीज जीतने वाला पहला भी देश बन गया है। इस दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-1 और वनडे सीरीज 2-1 से जीतने से पहले भारत ने 2016 में टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 3-0 से हराया था।

ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार छठी द्विपक्षीय वनडे सीरीज हार है। उन्होंने अपनी आखिरी वनडे सीरीज जनवरी 2017 में अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ जीती थी।   

Open in app