IND Vs WI: कोहली-रोहित के दमदार प्रदर्शन से भारत की शानदार जीत, टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे

वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 322 रन बनाए। हालांकि कोहली और रोहित शर्मा के सामने ये लक्ष्य बौना साबित हुआ।

By विनीत कुमार | Published: October 21, 2018 9:10 PM

Open in App

नई दिल्ली: कप्तान विराट कोहली (140) और रोहित शर्मा (152 नाबाद) की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने गुवाहाटी में खेले गये पहले वनडे में वेस्टइंडीज को रविवार को 8 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया के सामने 323 रनों का बड़ा लक्ष्य था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस बौना साबित करते हुए केवल 42.1 ओवर में दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।

वेस्टइंडीज की ओर से मिले लक्ष्य के सामने भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में शिखर धवन (4) बोल्ड हो गये। उन्हें अपना डेब्यू मैच खेल रहे थॉमस ओशाने ने आउट किया। हालांकि, इसके बाद उतरे विराट कोहली ने अपनी शानदार बैटिंग से पूरा खेल बदल दिया।

रोहित शर्मा के साथ कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 246 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए कैरेबियाई टीम को काफी पहले ही मुकाबले से बाहर कर दिया। इस शानदार साझेदारी के दौरान कोहली ने अपना 36वा और रोहित शर्मा ने 20वां शतक ठोका। रोहित ने 117 गेंदों की नाबाद पारी में 8 छक्के और 15 चौके जड़े। वहीं, कोहली ने भी 107 गेंदों में 21 चौके और दो छक्के लगाए।

इससे पहले टॉस हारने के बाद बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 322 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए सबसे दमदार पारी शिमरोन हेटमायर ने खेली। हेटमायर 78 गेंदों पर 106 रन बनाकर आउट हुए। 

हेटमायर ने अपनी पारी में 6 छक्के और 6 चौके लगाए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज कीरन पावेल ने भी 39 गेंदों पर दो छक्के और 6 चौकों की बदौलत 51 रनों की पारी खेली। 9वें विकेट के लिए देवेंद्र बिशू (नाबाद 22) और केमार रोच (नाबाद 26) के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत कैरेबियाई टीम 300 के पार पहुंच सकी।

वहीं, भारत की ओर से लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 81 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 66 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक तीन विकेट झकटे। उन्होंने 10 ओवरों में 41 रन दिए। वहीं खलील अहमद को एक सफलता मिली।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीरोहित शर्माअंबाती रायुडूमोहम्मद शमीयुजवेंद्र चहलउमेश यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या