भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में, जारी हुआ दौरे का पूरा कार्यक्रम

टी20 और टेस्ट सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

By विनीत कुमार | Updated: April 30, 2018 11:38 IST2018-04-30T11:13:36+5:302018-04-30T11:38:24+5:30

india australia 2018 19 schedule fixtures venues and dates first test in adelaide | भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में, जारी हुआ दौरे का पूरा कार्यक्रम

Virat Kohli and Ajinkya Rahane

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: इसी साल दिसंबर में भारत अपना पहला टेस्ट एडिलेड में 6 से 10 दिसंबर के बीच खेलेगा। हालांकि, ये अभी भी साफ नहीं हो सका है कि ये डे-नाइट टेस्ट होगा या नहीं। दरअसल, माना जा रहा है कि बीसीसीआई डे-नाइट टेस्ट के पक्ष में नहीं है जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसके लिए बीसीसीआई को लगातार मनाने में जुटा है।

बहरहाल, भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इस साल के अपने शेड्यूल को जारी किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट को डे-नाइट की तर्ज पर आयोजित कराने के लिए बीसीसीआई तैयार हो जाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ-साथ न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ सीरीज को लेकर भी कार्यक्रम तय कर दिए।

टी20 सीरीज से शुरू होगा भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

भारत अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज टी20 सीरीज से करेगा। टीम 20 नवंबर को ब्रिसबेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलेगी। दूसरा टी20 मेलबर्न में 23 नवंबर को और तीसरा 25 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। (और पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: रोहित शर्मा हैट्रिक लेने का कर चुके हैं कारनामा, हिटमैन से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें)

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में खेले जाएंगे 4 मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट पर्थ में 14 से 18 दिसंबर के बीच होगा। तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर और चौथा सिडनी में 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

टेस्ट के बाद तीन वनडे मैच

टेस्ट सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। पहला वनडे सिडनी में 12 जनवरी को और दूसरा एडिलेड में 15 जनवरी को होगा। तीसरा और आखिरी वनडे 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। (और पढ़ें- IPL, RCB Vs KKR: कोहली पर भारी क्रिस लिन की पारी, केकेआर ने आरसीबी को हराया)

Open in app