India A Vs West Indies A: भारत ए ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, 5 मैचों की सीरीज पर किया 4-1 से कब्जा

ऋतुराज गायकवाड़ (99) और शुभमन गिल (69) की धमाकेदार पारियों की बदौलत भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को पांचवें अनाधिकारिक वनडे में 8 विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: July 22, 2019 11:48 AM2019-07-22T11:48:43+5:302019-07-22T12:07:39+5:30

India A win fifth unofficial ODI against West Indies A, wrap up series 4-1 | India A Vs West Indies A: भारत ए ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, 5 मैचों की सीरीज पर किया 4-1 से कब्जा

भारत ए ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज पर किया 4-1 से कब्जा

googleNewsNext
Highlightsभारत ए ने वेस्टइंडीज ए को पांचवें अनाधिकारिक वनडे में 8 विकेट से हरा दिया।इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया।भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ (99), शुभमन गिल (69) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 61) ने शानदार पारी खेली।

ऋतुराज गायकवाड़ (99) और शुभमन गिल (69) की धमाकेदार पारियों की बदौलत भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को पांचवें अनाधिकारिक वनडे में 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ए की टीम 47.4 ओवर में 236 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने 237 रनों के लक्ष्य को 102 गेंद शेष रहते हुए दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

इससे पहले भारत ए ने शुरुआत तीन मैचों को जीतकर 5 मैचो की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी। चौथे मैच में वेस्टइंडीज ए ने भारत ए को 5 रनों से हराकर एकमात्र जीत दर्ज की थी।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज ए को सुनील अंबरीस (61) और कजर्न ओटले ने शानदार (21) शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को 14वें ओवर में नवदीप सैनी ने तोड़ा और ओटले को पवेलियन भेजा। इसके बाद 15वें ओवर में अंबरीस भी रन आउट हो गए।

सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम ढह गया और एक समय पर टीम ने 124 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शेन रदरफोर्ड (65) ने पारी को संभाला और खैरी पियरे (नाबाद 35) के साथ मिलकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। भारत ए के लिए दीपक चाहर, नवदीप सैनी और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि खलील अहमद, क्रुणाल पंड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ऋतुराज गायकवाड़ (99) और शुभमन गिल (69) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दिलाई और 11.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़ दिए। शुभमन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर (नाबाद 61) ने भी शानदार पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की।

32वें ओवर में कीमो पॉल ने ऋतुराज गायकवाड़ को आउट किया, जो 89 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से 99 रन बनाकर आउट हुए और शतक से चूक गए। इसके बाद कप्तान मनीष पाण्डेय (नाबाद 7) ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 15 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी।

Open in app