IND vs WI: के गौतम ने हैट-ट्रिक समेत झटके 6 विकेट, भारत ए ने ली वेस्टइंडीज ए पर बढ़त

K Gowtham: के गौतम ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ हैट-ट्रिक समेत पारी में 6 विकेट लिए, भारत ए ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ ली 30 रन की बढ़त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 8, 2019 11:18 AM2019-08-08T11:18:02+5:302019-08-08T11:18:02+5:30

India A vs West Indies A: K Gowtham shines with hat-trick, as India A take lead in third unofficial Test | IND vs WI: के गौतम ने हैट-ट्रिक समेत झटके 6 विकेट, भारत ए ने ली वेस्टइंडीज ए पर बढ़त

के गौतम ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ ली हैट-ट्रिक

googleNewsNext
Highlightsकृष्णप्पा गौतम ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीसरे अनधिकृत टेस्ट में ली हैट-ट्रिकके गौतम ने प्रथम श्रेणी में अपनी पहली हैट-ट्रिक ली, पारी में 67 रन देकर 6 विकेट झटकेभारत ए ने तीसरे अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ए पर बनाई 30 रन की बढ़त

कृष्णप्पा गौतम की शानदार हैट-ट्रिक और पारी में 6 विकेट की बदौलत भारत ए ने त्रिनिदाद में खेले जा रहे तीसरे और अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 30 रन की बढ़त हासिल कर ली। 

भारत को पहली पारी में 201 रन के स्कोर पर समेटन के बाद मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज ए ने 23/1 का स्कोर बनाया था। मैच के दूसरे दिन इस स्कोर से आगे खेलनी उतरी विंडीज टीम को उमेश यादव ने लगातार दो झटके देते हुए स्कोर 36/3 कर दिया। 

गौतम की गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की पारी ढही

इसके बाद चौथे विकेट के लिए जेरेमी सोलोजानो (69) और सुनील एम्ब्रिस (43) ने 66 रन की साझेदारी की। लेकिन जैसे ही शिवम दूबे ने सुनील एम्ब्रिस को एलबीडब्ल्यू किया, विंडीज पारी ढह गई। के गौतम की दमदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी 6 विकेट महज 60 रन में गंवा दिए। जर्मेन ब्लैकवुड (22), कप्तान झामर हैमिल्टन (9), रेमंड रीफर (5), चेमार होल्डर (0) और मिगुएल कमिंस (0) फ्लॉप रहे। 

गौतम ने ली अपनी पहली हैट-ट्रिक

के गौतम ने वेस्टइंडीज के आखिरी तीन बल्लेबाजों को आउट कर हैट-ट्रिक ली। उन्होंने विंडीज पारी के 73वें ओवर में रेमंड रीफर (5), चेमार होल्डर (0) और मिगुएल कमिंस (0) के विकेट लेते हुए ये उपलब्धि हासिल की। जेरेमी सोलोजानो 69 रन बनाकर नाबाद रहे। ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गौतम की पहली हैट-ट्रिक है, उन्होंने 23.4 ओवर में 67 रन देकर 6 विकेट लिए। 

गौतम ने 6 विकेट झटकते हुए वेस्टइंडीज ए को 194 रन पर समेट दिया, और भारत ए की टीम ने सात रन की बढ़त हासिल कर ली। इसके जवाब में दूसरी पारी में भारत ने स्टंप्स के समय 23/3 का स्कोर बनाते हुए 30 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

भारत ए की टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आग है।

संक्षिप्त स्कोर: भारत 201 और 23/3 ने वेस्टइंडीज ए 194 (सोलोजानो 69, गौतम 6/67) पर 30 रन की बढ़त हासिल कर ली। 

Open in app