IND W vs SA W: बारिश ने किया फैंस को निराश, बगैर टॉस के ही रद्द हुआ मैच

By भाषा | Published: September 29, 2019 08:54 PM2019-09-29T20:54:31+5:302019-09-29T20:54:31+5:30

IND W vs SA W: Match abandoned without toss due to wet outfield | IND W vs SA W: बारिश ने किया फैंस को निराश, बगैर टॉस के ही रद्द हुआ मैच

IND W vs SA W: बारिश ने किया फैंस को निराश, बगैर टॉस के ही रद्द हुआ मैच

googleNewsNext

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच रविवार को सूरत में होने वाला तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया। पांच मैचों की श्रृंखला में यह लगातार दूसरा मैच है जिसमें बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

मैच शाम सात बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण मैदान काफी गीला होने के कारण अंपायरों ने लगभग सात बजकर 30 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया। भारत ने पहले टी20 में यहीं दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना रखी है। श्रृंखला का चौथा मैच इसी मैदान पर एक अक्टूबर को खेला जाएगा।

Open in app