IND-W vs SA-W 3rd T20I: भारत ने अफ्रीका से लिया बदला, 55 गेंद पहले मारी बाजी, 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 बराबर की, जानें प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज कौन

IND-W vs SA-W 3rd T20I: भारत ने तीसरे और अंतिम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 55 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 9, 2024 22:19 IST2024-07-09T22:12:03+5:302024-07-09T22:19:03+5:30

IND-W vs SA-W 3rd T20I live 10-wicket win for India crushes South Africa in a series-levelling 10-wicket drubbing 55 balls left 1-1 | IND-W vs SA-W 3rd T20I: भारत ने अफ्रीका से लिया बदला, 55 गेंद पहले मारी बाजी, 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 बराबर की, जानें प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज कौन

photo-bcci

googleNewsNext
HighlightsIND-W vs SA-W 3rd T20I: राधा ने एनेरी डर्कसेन (02), सिनालो जाफ्ता (08) और नोनकुलुलेको मलाबा (00) को आउट किया।IND-W vs SA-W 3rd T20I: विकेटकीपर उमा छेत्री के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया।IND-W vs SA-W 3rd T20I: 10वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।

IND-W vs SA-W 3rd T20I: वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने टी20 सीरीज बराबर कर ली। मैदान पर शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने मंगलवार को अंतिम मुकाबले में 10 विकेट की जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारत ने 55 गेंद पहले बाजी मार ली। मेजबान को तूफानी परिस्थितियों में क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुनने के बाद दक्षिण अफ्रीका को मात्र 84 रन पर ढेर किया और 10.5 ओवर में बिना विकेट खोए 88 रन बनाकर जीत हासिल की।

भारत टीम ने टेस्ट सीरीज 1-0 से वनडे सीरीज 3-0 से जीते थे। टीम इंडिया की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने 40 गेंद में 54 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। पूजा वस्त्राकर को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज दिया गया। वस्त्राकर ने 3 मैच 8 विकेट झटके।

पूजा वस्त्राकर और राधा यादव की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने तीसरे और अंतिम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 55 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की। तेज गेंदबाज वस्त्राकर (13 रन पर चार विकेट) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए चार जबकि बाएं हाथ की स्पिनर राधा (छह रन पर तीन विकेट) ने तीन विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 17.1 ओवर में 84 रन पर ढेर हो गई। भारत ने 10.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 88 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

स्मृति मंधाना 40 गेंद पर 54 रन और शेफाली वर्मा 25 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रही। दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 12 रन से जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। भारत ने इससे पहले वनडे श्रृंखला में 3-0 से जीत दर्ज करने के अलावा एकमात्र टेस्ट मैच भी अपने नाम किया था। मंधाना ने अयोबांगा खाका पर दो चौके लगाकर शुरुआत की।

इसके बाद दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने सहजता से रन बटोरे। भारत में पावर प्ले में 40 रन बनाए। इसके बाद मंधाना दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी हो गई। मंधाना ने नेदिन डि क्लर्क पर दो चौके और विजयी छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और दो छक्के लगाए। शेफाली ने अपनी पारी में तीन चौके लगाए।

जब वह 24 रन पर थी तब उन्हें जीवनदान भी मिला। इससे पहले भारत की तरफ से वस्त्राकर और राधा के अलावा अरुंधति रेड्डी (14 रन पर एक विकेट), श्रेयंका पाटिल (19 रन पर एक विकेट) और दीप्ति शर्मा (20 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज तेजमिन ब्रिट्स (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाई।

भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद टीम ने कप्तान लॉरा वोलवार्ट (09) और मारिजेन कैप (10) के विकेट गंवाकर पावर प्ले में 39 रन जोड़े। वोलवार्ट ने वस्त्राकर के पहले ही ओवर में चौके के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह हजार रन पूरे किए। वोलवार्ट और ब्रिट्स ने संजीवन संजना पर भी चौके मारे।

ऑफ स्पिनर श्रेयंका ने वोलवार्ट को अरुंधति के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई। कैप ने श्रेयंका के ओवर में दो चौके मारे लेकिन वस्त्राकर के अगले ओवर में मिडविकेट पर शेफाली वर्मा को कैच दे बैठीं और इस तेज गेंदबाज की 50वीं शिकार बनीं। ब्रिट्स ने श्रेयंका पर दो और चौके मारे लेकिन ऑफ स्पिनर दीप्ति की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में हवा में शॉट खेल गईं और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिड ऑफ पर शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया। एनेके बॉश और क्लो ट्रॉयोन ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया।

दोनों ने 10वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। वस्त्राकर ने बॉश (17) को पगबाधा करके दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया। दो गेंद बाद नेदिन डि क्लर्क (00) भी वस्त्राकर की गेंद को विकेटों पर खेल गईं जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 61 रन हो गया।

राधा ने एनेरी डर्कसेन (02), सिनालो जाफ्ता (08) और नोनकुलुलेको मलाबा (00) को आउट किया जबकि अरुंधति ने ट्रॉयोन (08) की पारी का अंत किया। वस्त्राकर ने एलिज मारी मार्क्स (07) को विकेटकीपर उमा छेत्री के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया।

Open in app