IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को कूटने को तैयार, ये 3 घातक बल्लेबाज, तीसरा लगाता है लंबे-लंबे छक्के

India vs Zimbabwe T20 Series: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज कल शनिवार 6 जुलाई से शुरू होने जा रही है, सीरीज में सबकी निगाहें भारत के सलामी बल्लेबाजों पर होगी, ओपनिंग जोड़ी का अभी फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है, खबरों की माने तो शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं।

By संदीप दाहिमा | Updated: July 5, 2024 18:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देIND vs ZIM 1st T20I: भारत vs जिम्बाब्वे पहला टी20 मैचIND vs ZIM Schedule: इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे शेड्यूलIND vs ZIM 1st T20I: भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच कहां देखें

IND vs ZIM 1st T20I Match: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज कल शनिवार 6 जुलाई से शुरू होने जा रही है, सीरीज में सबकी निगाहें भारत के सलामी बल्लेबाजों पर होगी, ओपनिंग जोड़ी का अभी फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है, खबरों की माने तो शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं।

शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल अभी जिम्बाब्वे नहीं गए हैं, तीसरे मैच में ये तीनों खिलाड़ी अपना दम दिखा सकते हैं, भारत vs जिम्बाब्वे के मैच में शुभमन गिल अपने बल्ले से धमाल मचा सकते हैं, वहीँ संजू सैमसन ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की थी, संजू भी अपने बल्ले से जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को काफी परेशान करने वाले हैं।

आखिरी और सबसे घातक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जो लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं, जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाजों को जमकर कूट सकते हैं,  5 मैच की टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

आपको फिर बता दें  संजू सैमसन, शिमव दुबे और यशस्वी जायसवाल पहले दो टी20 नहीं खेलेंगे, बारबाडोस में आए तूफान के कारण टीम इंडिया देरी से भारत पहुंची जिस कारण ये खिलाड़ी टीम के साथ जिम्बाब्वे नहीं जा पाए, फिलहाल इन तीनों खिलाड़ियों की जगह रिप्लेसमेंट के रूप में साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में जगह मिली है।

इंडिया vs जिम्बाब्वे का पहला टी20 मैच कल 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा, मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे शुरू होगा और टॉस चार बजे होगा।

6 जुलाई- पहला T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से7 जुलाई- दूसरा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से 10 जुलाई- तीसरा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, रात 9:30 बजे से13 जुलाई- चौथा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से14 जुलाई- पांचवां T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से

टॅग्स :ज़िम्बाब्वेभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडियाशुभमन गिलसंजू सैमसनशिवम दुबेयशस्वी जायसवालऋतुराज गायकवाड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या