इंडिया-विंडीज वनडे में मैच रेफरी ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, कोहली ने दिया स्पेशल गिफ्ट

भारत और विंडीज के बीच पुणे में खेला गया तीसरा वनडे आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के लिए भी खास रहा।

By सुमित राय | Updated: October 27, 2018 18:52 IST2018-10-27T18:45:31+5:302018-10-27T18:52:06+5:30

Ind vs Win: ICC Match Referee Chris Broad completed 300 ODI matches | इंडिया-विंडीज वनडे में मैच रेफरी ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, कोहली ने दिया स्पेशल गिफ्ट

मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड (R) को सम्मानित करते कप्तान विराट कोहली। (फोटो: बीसीसीआई)

भारत और विंडीज के बीच पुणे में खेला गया तीसरा वनडे आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के लिए भी खास रहा। ब्रॉड ने इस मैच में रेफरी के तौर पर 300 वनडे मैच पूरे कर लिए। ब्रॉड के 300 मैचों के आंकड़े पर पहुंचने पर बीसीसीआई ने उन्हें सम्मानित किया और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खास गिफ्ट दिया।

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज क्रिस ब्रॉड वनडे मैचों में 300 के आंकड़े पर पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे मैच रेफरी हैं। सबसे ज्यादा वनडे में मैच रेफरी की भूमिका निभाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के रोशन माहानामा के नाम हैं, जिन्होंने 336 मैचों में मौजूदगी दर्ज कराई है। हालांकि रोशन महानामा 2015 में संन्यास ले चुके हैं।


ब्रॉड ने साल 2004 में मैच रेफरी के रूप में ऑकलैंड में डेब्यू किया था। इस सूची में न्यूजीलैंड के जैफ क्रो तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 270 वनडे हैं, जबकि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम 212 वनडे हैं।

300 वनडे के अलावा क्रिस ब्रॉड के नाम 98 टेस्ट मैचों मे भी मैच रेफरी की भूमिका निभाने का रिकॉर्ड हैं। वह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में 2019 में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में 100 टेस्ट मैच पूरे कर लेगें। ब्रॉड 100 टेस्ट मैचों में रेफरी बनने वाले दूसरे शख्स होंगे। उनसे पहले रंजन मदुगले ने यह मुकाम हासिल किया है। 

300 वनडे मैच पूरे करने के बाद ब्रॉड ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि इतने लंबे समय तक खेल का हिस्सा हूं और इस बात को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 300 मेरे लिए सिर्फ नंबर नहीं है, बल्कि उन लोगों की कहानी है जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की ताकि मैं अपने सपने पूरे कर सकूं।" उन्होंने कहा, "इस सूची में सबसे ऊपर मेरा परिवार आता है और फिर ईसीबी तथा आईसीसी के मेरे साथी। इनके अलावा मैच ऑफिशियल पैनल में मेरे साथी।"

Open in app