Ind vs WI: टी20 मैच से पहले ही कोहली ने कुछ इस तरह भारतीय फैंस को किया खुश, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय फैंस को खुश करने के लिए कुछ खास किया।

By सुमित राय | Updated: August 2, 2019 16:07 IST2019-08-02T16:07:51+5:302019-08-02T16:07:51+5:30

Ind vs WI: Virat Kohli wins hearts with kind gesture during Florida training session | Ind vs WI: टी20 मैच से पहले ही कोहली ने कुछ इस तरह भारतीय फैंस को किया खुश, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

Ind vs WI: टी20 मैच से पहले ही कोहली ने कुछ इस तरह भारतीय फैंस को किया खुश, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

Highlightsवेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंच चुकी है।भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच 3 अगस्त को रात 8 बजे से खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंच चुकी है और सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में शुक्रवार को प्रैक्टिस किया। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय फैंस को खुश करने के लिए कुछ खास किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो फैंस के साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं और उन्हें ऑटोग्राफ दे रहे हैं। बीसीसीआई वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कप्तान विराट कोहली को पता है कि प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कुराहट और खुशी कैसे लाई जाती है।'

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। भारतीय टीम ने नेट प्रैक्टिस के बाद फुटबॉल भी खेली, जिसकी फोटोज बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'यह टीम इंडिया के फुटबॉल खेलने का समय है।'

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसके शुरुआती दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मैच तीन अगस्त को भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

Open in app