IND vs WI: कोहली के पास इंजमाम-उल-हक के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका

12 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

By सुमित राय | Updated: October 10, 2018 13:02 IST2018-10-10T13:02:42+5:302018-10-10T13:02:42+5:30

Ind vs WI: Virat Kohli could equal Inzamam-ul-Haq's century record | IND vs WI: कोहली के पास इंजमाम-उल-हक के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका

कोहली ने अब तक खेले 72 टेस्ट मैचों 24 शतक लगाए हैं।

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 272 रनों की बड़ी जीत के बाद दूसरे टेस्ट में भी जीत के इरादे से उतरेगी। 12 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस मुकाबले में टीम के कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया था और अब उनके खाते में 24 शतक हैं। यदि वे हैदराबाद में भी शतक लगा लेते हैं तो वो इंजमाम-उल-हक के 25 शतकों के बराबर पहुंच जाएंगे।

इंजमाम-उल-हक ने 120 टेस्ट मैचों में 49.6 की औसत से 8830 रन बनाए हैं और 25 शतक लगाए हैं।, जबकि कोहली ने अब तक खेले 72 टेस्ट मैचों में 54.66 की औसत से 6286 रन बनाए हैं और 24 शतक लगाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 51 शतक लगाए हैं। सचिन ने 200 टेस्‍ट मैच खेलकर 53.78 के औसत से 15,921 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस हैं, जिन्होंने 166 टेस्‍ट मैचों में 45 शतक बनाए हैं।

Open in app