IND vs WI: एक ही पारी में चटकाए 5 विकेट, इशांत शर्मा ने बताया सफलता का राज

क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर से इशांत शर्मा का बीसीसीआई डॉट टीवी के लिए उनका साक्षात्कार लिया। इसमें इशांत शर्मा ने अपनी सफलता का राज बताया।

By भाषा | Published: August 24, 2019 5:22 PM

Open in App

इशांत शर्मा के अंत में हासिल किये गये विकेटों से वेस्टइंडीज की टीम पस्त हो गयी और भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ने इसका श्रेय अपने गेंदबाजी साझेदार जसप्रीत बुमराह की सलाह को दिया जिन्होंने उन्हें ‘क्रास-सीम’ डालने को कहा था। इशांत ने 42 रन देकर पांच विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने अंतिम तीन ओवरों में तीन विकेट झटके जिससे उन्होंने नौंवी बार टेस्ट में यह कारनामा हासिल किया।

उन्होंने कहा, ‘‘बारिश हुई थी और गेंद गीली हो गयी थी। गेंद से कुछ नहीं हो रहा था। इसलिये हमें लगा कि हम ‘क्रास-सीम’ से गेंदबाजी कर सकते हैं। पिच में बाउंस था। वास्तव में बुमराह ने मुझसे कहा कि हम क्रास-सीम डालने की कोशिश कर सकते हैं क्योंकि गेंद से कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है।’’

इशांत ने क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर से कहा जिन्होंने बीसीसीआई डॉट टीवी के लिये उनका साक्षात्कार लिया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रयास यही था कि अगर आप प्रतिद्वंद्वी टीम को जल्द से जल्द आउट कर दोगे तो यह आपकी टीम के लिये अच्छा होगा। हमने इसकी कोशिश की कि हम ऐसा करने में सफल हों।’’

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजइशांत शर्मायुजवेंद्र चहलभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या