IND vs WI 2nd Test: कोहली-जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी, लड़खड़ाने के बाद टीम इंडिया की वापसी

IND vs WI 2nd Test: विराट कोहली अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं और शतक के करीब हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वे 87 रन पर नाबाद हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 21, 2023 7:31 AM

Open in App

पोर्ट आफ स्पेन: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपना 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे विराट कोहली 161 गेंदों पर 87  रन बनाकर नाबाद हैं जबकि रवींद्र जडेजा 36 रनों पर खेल रहे हैं। इससे पहले अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया 182 पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसती नजर आ रही थी।

टीम इंडिया के लिए दिन का दूसरा सत्र रहा खराब

दरअसल, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को दूसरे सत्र में वापसी करते हुए भारत के चार विकेट 182 रन पर चटका दिये। भारतीय टीम दूसरे सत्र में 24 . 4 ओवर में 61 रन ही बना सकी और चार विकेट गंवा दिये । रोहित शर्मा (143 गेंद में 80), यशस्वी जायसवाल (74 गेंद में 57), शुभमन गिल (12 गेंद में 11) और अजिंक्य रहाणे (36 गेंद में आठ) चाय से पहले पवेलियन लौट चुके थे।

कैरेबियाई गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में अनुशासित प्रदर्शन किया जो पहले सत्र में नजर नहीं आया था । जैसन होल्डर ने पहली पारी में पदार्पण के साथ 171 रन बनाने वाले जायसवाल को गली में किर्क मैकेंजी के हाथों लपकवाया । इसके बाद गिल को केमार रोच ने आफ स्टम्प के बाहर गेंद फेंकी और उन्होंने विकेटकीपर को कैच थमा दिया । गिल इस दौरे पर लगातार दूसरी बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाकाम रहे हैं ।

कोहली को पहला रन बनाने में लगे 21 गेंद

शतक की ओर बढते दिख रहे रोहित शर्मा को जोमेल वारिकन ने बोल्ड किया । वहीं रहाणे को शेनोन गैब्रियल ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा । कोहली को पहला रन बनाने में 21 गेंदें लगी लेकिन वह चाय के समय 18 रन बनाकर डटे हुए हैं । इससे पहले कप्तान रोहित और जायसवाल ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए लंच तक भारत को बिना किसी नुकसान के 121 रन तक पहुंचाया ।भारत ने पहले 26 ओवरों में 4 . 65 की औसत से रन बनाये। जायसवाल को पहले सत्र के आखिरी ओवर में जीवनदान मिला जब होल्डर की गेंद पर एलिक अथानाजे ने उनका कैच छोड़ा ।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये 100वां टेस्ट

यह दोनों टीमों के बीच सौवां टेस्ट है । इस मौके पर दोनों कप्तानों को महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान किये । डोमिनिका की टर्न लेती पिच भारतीय गेंदबाजों को रास आई थी और लग रहा था कि यहां जीवंत पिच मिलेगी लेकिन क्यूरेटर ने पिच पर कोई घास नहीं छोड़ी ।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टॉस जीतकर गेंदबाजी के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के फैसले को सही साबित नहीं कर सके । उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को शॉर्ट गेंदें फेंकी लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने उनका सहजता से सामना किया । जायसवाल को छठे ओवर में एक और मौका मिला लेकिन गली में उनका कैच छूट गया । रोहित ने 19वें ओवर में केमार रोच को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया । दूसरी ओवर जायसवाल ने अलजारी जोसेफ को शॉट खेलकर पचासा पूरा किया ।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीरवींंद्र जडेजायशस्वी जायसवालरोहित शर्माअजिंक्य रहाणे
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या