Ind vs WI, 2nd ODI: टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में किया एक बड़ा चेंज, वेस्टइंडीज ने भी किए 2 बदलाव

Ind vs WI, 2nd ODI Playing XI: दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है, जबकि वेस्टइंडीज ने भी दो बदलाव किए हैं।

By सुमित राय | Updated: December 18, 2019 13:18 IST2019-12-18T13:18:58+5:302019-12-18T13:18:58+5:30

Ind vs WI, 2nd ODI Playing XI: West Indies Captain Kieron Pollard won the toss and chose to field first against India, Know Playing XI of both team | Ind vs WI, 2nd ODI: टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में किया एक बड़ा चेंज, वेस्टइंडीज ने भी किए 2 बदलाव

भारतीय टीम में शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है।

Highlightsवेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।वेस्टइंडीज ने टीम में दो बदलाव किए हैं, जबकि टीम इंडिया एक चेंज के साथ उतरी है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।

इस मैच के लिए वेस्टइंडीज ने टीम में दो बदलाव किए हैं और टीम में सुनील अंबरीश की जगह एविन लुईस और हेडन वॉल्श जूनियर की जगह टीम में खैरी पियरे को मौका दिया गया है। खैरी पियरे इस मैच से वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं।

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। भारतीय कप्तान ने टॉस के बाद बताया कि टीम में ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में 1-0 से पीछे चल रही है और उसे सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत चाहिए। वेस्टइंडीज ने चेन्नई में खेले गए पहले मैच में भारत को 8 विकेट से मात दी थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, खैरी पियरे, अल्जारी जोसेफ और शेल्डन कॉट्रेल।

Open in app