Ind vs WI: कोहली ने लगाया वनडे करियर का 42वां शतक, जानें किसकी कप्तानी में लगाई कितनी सेंचुरी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई।

By सुमित राय | Published: August 12, 2019 9:23 AM

Open in App
ठळक मुद्देकोहली 125 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 120 रन बनाकर आउट हुए।कोहली ने इंटरनेशनल वनडे करियर का 42वां शतक पूरा किया।शतक लगाने के साथ ही कोहली ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इससे पहले 8 अगस्त को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

कोहली 125 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 120 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इंटरनेशनल वनडे करियर का 42वां शतक पूरा किया। शतक लगाने के साथ ही कोहली ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा शतक लगा दिया।

विराट कोहली ने टीम की कप्तानी करते हुए 20 शतक जमाए हैं, जबकि इससे पहले उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी मे 19 शतक लगाए थे। कोहली ने इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में दो और गौतम गंभीर की कप्तानी में इंटरनेशनल वनडे मैच में एक शतक लगाया है।

बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को त्रिनिदाद में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से मात दी। कप्तान कोहली ने श्रेयस अय्यर (68 गेंदों पर 71) के साथ चौथे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की और भारत ने 7 विकेट पर 279 रन बनाए। बारिश से प्रभावित मैच में वेस्टइंडीज को 46 ओवर में 270 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 42 ओवर में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs वेस्टइंडीजक्रिकेट रिकॉर्डएमएस धोनीवीरेंद्र सहवागगौतम गंभीरभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या