IND vs WI 2nd ODI: टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा, वेस्टइंडीज को 44 रन से हराकर 2-0 से आगे

IND vs WI 2nd ODI:  वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बुधवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नौ विकेट पर 237 रन ही बनाने दिये।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 9, 2022 22:03 IST2022-02-09T21:29:53+5:302022-02-09T22:03:30+5:30

IND vs WI 2nd ODI India won by 44 runs Prasidh Krishna 4 wickets India win series and take an unassailable lead 2-0 | IND vs WI 2nd ODI: टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा, वेस्टइंडीज को 44 रन से हराकर 2-0 से आगे

प्रसिद्ध कृष्ण ने चार विकेट झटके।

Highlightsमेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन था।सूर्यकुमार ने अपना दूसरा अर्धशतक जमाया।शारदुल ठाकुर ने 2 विकेट निकाले।

IND vs WI 2nd ODI: सूर्यकुमार यादव ने 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इससे बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम 193 पर आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (12 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की।

कृष्णा के झटकों से वेस्टइंडीज की टीम उबर नहीं सकी और 46 ओवर में 193 रन पर सिमट गयी। उसके लिये शामराह ब्रुक्स 44 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अंत में अकील हुसैन ने 34 रन बनाये। लंबी कद काठी के कृष्णा ने नौ ओवर में तीन मेडन से 12 रन देकर चार विकेट चटकाये। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 41 रन देकर दो विकेट लिये जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट झटका।

तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो गया। 11 फरवरी को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने 1000वां मैच जीता था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज जीत से शुरुआत की। स्पिनर युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा को भी एक एक विकेट मिला।

भारत की शानदार गेंदबाजी के अलावा वेस्टइंडीज को खराब शॉट चयन का खामियाजा भुगत कर सीरीज गंवानी पड़ी।  वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड चोट के कारण नहीं खेले। उनकी जगह ओडियन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया, जिन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाये थे और फिर बल्लेबाजी करते हुए अंत में ठाकुर की गेंद पर दो गगनचुंबी छक्के जड़ दिये।

सूर्यकुमार और उप कप्तान केएल राहुल (49) चौथे विकेट के लिए 91 रन की भागीदारी निभाकर टीम को पटरी पर लाये। सूर्यकुमार ने अपना दूसरा अर्धशतक जमाया, उन्होंने ऐसी पिच पर आक्रामकता के साथ धैर्य भरी पारी खेली जिस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।

भारत में अपना 100वां वनडे खेल रहे विराट कोहली (18) फिर ऋषभ पंत (18) के साथ थे। पंत को 50 ओवर के प्रारूप में पहली बार पारी का आगाज कराया गया। कोहली ने पहली बाउंड्री पांचवें ओवर में रोच की गेंद पर खूबसूरत कवर ड्राइव से लगायी और फिर इसी गेंदबाज पर स्क्वायर कट से दूसरा चौका जड़ा।

एक टीम के खिलाफ सबसे लगातार द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज जीतः

11 पाक बनाम जिम्बाब्वे (1996-21)

11 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007-22)

9 पाक बनाम वेस्टइंडीज (1999-17)

9 अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995-18)

9 भारत बनाम श्रीलंका (2007-21)।

एकदिवसीय मैचों में भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए सबसे कम इकोनॉमी 4+ विकेटः

6/4 एस बिन्नी बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2014

4/8 भुवनेश्वर बनाम श्रीलंका पोर्ट ऑफ स्पेन 2013

4/12 प्रसिद्ध कृष्णा बनाम वेस्टइंडीज अहमदाबाद 2022*।

Open in app