IND vs WI 2nd Day: डेब्यू टेस्ट में जायसवाल 150 रनों के करीब, रोहित शर्मा ने लगाया शतक, बेहद मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत पहले टेस्ट मैच में बेहद मजबूद स्थिति में पहुंच गया है। भारत की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 14, 2023 08:18 IST2023-07-14T08:02:23+5:302023-07-14T08:18:26+5:30

IND vs WI 2nd Day match reports: Jaiswal close to 150 runs, Rohit Sharma's century | IND vs WI 2nd Day: डेब्यू टेस्ट में जायसवाल 150 रनों के करीब, रोहित शर्मा ने लगाया शतक, बेहद मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

फोटो- ट्विटर, बीसीसीआई

रोसेयु: वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रनों पर समेटने के बाद पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट गंवाकर 312 रन बनाते हुए वेस्टइंडीज पर 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। टेस्ट डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा के शतक और दोनों के बीच पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।

IND vs WI: पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी

पहले विकेट के रूप में भारत को झटका 229 रनों के योग पर लगा जब रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जायसवाल 143 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ विराट कोहली 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल केवल 6 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को चाय तक पहली पारी में दो विकेट पर 245 रन बनाकर 95 रन की बढ़त के साथ अपना पलड़ा भारी रखा था। चाय के समय जायसवाल 116 जबकि विराट कोहली चार रन बनाकर खेल रहे थे।

चेतन चौहान और गावस्कर को छोड़ा पीछे

जायसवाल ने कप्तान रोहित (103) के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की जो भारत की तरफ से एशिया के बाहर पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस जोड़ी ने चेतन चौहान और सुनील गावस्कर की जोड़ी को पीछे छोड़ा जिन्होंने अगस्त 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में पहले विकेट के लिए 213 रन जोड़े थे।

जायसवाल ने अपनी पारी में अब तक 244 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके जड़े हैं। रोहित की 221 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने आठ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन सफलता पदार्पण कर रहे ऑलराउंडर एलिक अथानाजे (24 रन पर एक विकेट) और जोमेल वारिकन (66 रन पर एक विकेट) को ही मिली। ऑफ स्पिनर राहकीम कोर्नवाल पहले सत्र में प्रभावी नजर आए लेकिन छाती में संक्रमण के कारण उन्हें ड्रेसिंग रूम वापस लौटना पड़ा। भारत ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 80 रन से की।

दूसरे दिन भारत की धीमी पर ठोस शुरुआत

भारतीय बल्लेबाजों ने सुबह के सत्र में कोई गैरजरूरी जोखिम नहीं उठाया। टीम ने इस दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया लेकिन रन भी सिर्फ 66 ही बनाए। दूसरे सत्र में हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 29 ओवर में 99 रन जुटाए। सुबह के सत्र में ऑफ स्पिनर कोर्नवाल और बाएं हाथ के स्पिनर वारिकन ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया लेकिन विकेट चटकाने में नाकाम रहे।

पिच से गेंद के धीमे आने के कारण भारत के सलामी बल्लेबाजों को रक्षात्मक बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं हुई। दिन की शुरुआत 40 रन से करने वाले जायसवाल ने सुबह के सत्र में अपने पहले चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर पुल शॉट से चार रन बटोरे। सुबह के सत्र का सर्वश्रेष्ठ शॉट रोहित के बल्ले से निकला जिन्होंने जोसेफ पर मिड विकेट पर के ऊपर से छक्का जड़ा।

उन्होंने वारिकन पर स्क्वायर कट से चौका जड़ने के बाद उनकी फुलटॉस को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। लंच के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने रन गति में इजाफा किया और इस दौरान कुछ जोखिम भी उठाए। जायसवाल ने 58वें ओवर में वारिकन की गेंद पर एक रन के साथ भारत को बढ़त दिलाई। यह पहला मौका है जब भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए पहली पारी में बढ़त हासिल की है। जायसवाल दूसरे सत्र में स्वच्छंद होकर खेले। उन्होंने जेसन होल्डर के ओवर में दो चौके मारे और वारिकन तथा जोसेफ की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।

रोहित ने इस दौरान स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी। जायसवाल ने केमार रोच पर एक रन के साथ 69वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया। जायसवाल पदार्पण कर रहे एलिक अथानाजे पर एक रन के साथ पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। रोहित ने भी अथानाजे पर चौके के साथ 220 गेंद में अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया। वह हालांकि अगली ही गेंद पर विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा को कैच देकर पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल भी सिर्फ छह रन बनाने के बाद वारिकन की गेंद को दूसरी स्लिप में अथानाजे के हाथों में खेल गए।

Open in app