IND vs WI, 1st Test: भारत ने सीरीज में बनाई 1-0 से लीड, सौरव गांगुली को पछाड़ विराट कोहली बने इस मामले में नंबर-1 कप्तान

IND vs WI, 1st Test: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत को घर से बाहर सर्वाधिक मैच जिताने वाले कप्तान भी बन गए। विराट कोहली ने विदेशी धरती पर अब तक टीम इंडिया को 26 में से 12 टेस्ट जिताए हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 26, 2019 01:59 AM2019-08-26T01:59:57+5:302019-08-26T02:08:16+5:30

IND vs WI, 1st Test: 12 VIRAT KOHLI (26 Tests) Most away Test wins for India captains | IND vs WI, 1st Test: भारत ने सीरीज में बनाई 1-0 से लीड, सौरव गांगुली को पछाड़ विराट कोहली बने इस मामले में नंबर-1 कप्तान

IND vs WI, 1st Test: भारत ने सीरीज में बनाई 1-0 से लीड, सौरव गांगुली को पछाड़ विराट कोहली बने इस मामले में नंबर-1 कप्तान

googleNewsNext

भारत ने वेस्टइंडीज को एंटीगुआ में खेले गए टेस्ट मैच के चौथे दिन 318 रनों से मात दी। ये टीम इंडिया की विदेशी धरती पर रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत रही। साथ ही विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत को घर से बाहर सर्वाधिक मैच जिताने वाले कप्तान भी बन गए। विराट कोहली ने विदेशी धरती पर अब तक टीम इंडिया को 26 में से 12 टेस्ट जिताए हैं। उन्होंने इस मामले में सौरव गांगुली (11) को पीछे छोड़ दिया है।

भारत को विदेशी धरती पर सर्वाधिक टेस्ट जिताने वाले कप्तान:

12 विराट कोहली (26 टेस्ट)
11 सौरव गांगुली (28)
06 महेंद्र सिंह धोनी (30)
05 राहुल द्रविड (17)

भारत को सर्वाधिक टेस्ट जिताने वाले कप्तान:
27 विराट कोहली (47 Tests)
27 महेंद्र सिंह धोनी (60)
21 सौरव गांगुली (49)
14 मोहम्मद अजहरुद्दीन (47)

दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर का दसवां शतक बनाया, जबकि हनुमा विहारी केवल सात रन से शतक से चूक गए, लेकिन इन दोनों की शानदार पारियों से भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 419 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।

भारत ने चौथे दिन लंच के एक घंटे बाद अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 343 रन बनाकर समाप्त घोषित की। रहाणे ने 102 रन बनाये जो उनका पिछले एक साल में पहला शतक है। विहारी 93 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। विहारी के आउट होते ही कोहली ने पारी समाप्त घोषित कर दी। भारत ने पहली पारी में 297 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 222 रन पर आउट कर दिया था। 

भारत ने सुबह शुरू में ही विराट कोहली का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद रहाणे और विहारी ने शानदार बल्लेबाजी की। रहाणे ने अपनी शतकीय पारी में 242 गेंदें खेली तथा पांच चौके लगाये। उन्होंने शैनोन गैब्रियल की गेंद पर कवर पर जैसन होल्डर को कैच दिया। कोहली ने तब पारी समाप्त घोषित नहीं की, क्योंकि विहारी 80 रन पर खेल रहे थे। 

रहाणे की जगह लेने के लिये उतरे ऋषभ पंत (सात) फिर से नाकाम रहे और स्लॉग स्वीप करके डीप स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठे। होल्डर के अगले ओवर में विहारी ‘नर्वस नाइंटीज’ के शिकार बन गये। गेंद उनके बल्ले का हल्का किनारा लेकर विकेटकीपर शाई होप के दस्तानों में पहुंची। विहारी निराश थे लेकिन उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली। यह उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है, जिसके लिए उन्होंने 128 गेंदें खेली तथा दस चौके और एक छक्का लगाया। रवींद्र जडेजा एक रन बनाकर नाबाद रहे। 

इससे पहले भारत ने पहले सत्र में केवल कोहली का विकेट गंवाया और इस बीच 102 रन जोड़े। वेस्टइंडीज की तरफ से आफ स्पिनर रोस्टन चेज ने 132 रन देकर चार विकेट लिये हैं। भारत ने चौथे दिन तीन विकेट पर 185 रन से आगे खेलना शुरू किया। अभी इस स्कोर दो रन जुड़े थे कि दिन के दूसरे ओवर में कोहली पवेलियन लौट गए। होल्डर ने दूसरे छोर से गेंद चेज को सौंपी जिनकी गेंद कोहली के बल्ले का किनारा लेकर शार्ट कवर पर जॉन कैंपबेल के पास गई। उन्होंने दूसरे प्रयास में इसे कैच कर दिया। कोहली अपने कल के स्कोर 51 रन में कोई इजाफा नहीं कर पाए। इस तरह से रहाणे और कोहली के बीच चौथे विकेट के लिये 106 रन की साझेदारी का भी अंत हुआ।

भारत हालांकि तब तक अच्छी स्थिति में पहुंच चुका था और विहारी ने भी रहाणे को कोहली की कमी नहीं खलने दी। इन दोनों ने सहजता से रन बटोरे और कैरेबियाई गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। रहाणे ने अपनी लय बरकरार रखी लेकिन वह विहारी थे जिन्होंने रन प्रवाह तेज किया। विहारी ने होल्डर की गेंद को लॉन्ग ऑफ पर चार रन के लिए भेजकर अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इसमें पांच चौके शामिल थे।

टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को 10वीं गेंद पर ही शुरुआती झटका लगा। जसप्रीत बुमराह की आउटस्विंगर गेंद पर क्रैग ब्रैथवेट (1) अपना कैच पंत को थमा बैठे। इसके बाद जॉन कैंपबेल (7) और शामार ब्रूक्स (2) भी चलते बने। आलम ये रहा कि वेस्टइंडीज महज 15 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा चुका था।

इसके बाद बुमराह ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और वेस्टइंडीज 26.5 ओवरों में महज 100 रन पर ही सिमट गया। हालांकि मिगेल कमिंस (19) और केमार रोच (38) ने आखिरी विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जरूर की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने महज 7 रन देकर 5 शिकार किए। उनके अलावा इशांत शर्मा को 3, जबकि मोहम्मद शमी को 2 सफलता हाथ लगी।

टॉस हारकर बैटिंग करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 222 रन पर ही सिमट गई। टीम इंडिया के पास पहली पारी के आधार पर 75 रन की लीड थी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 और वनडे श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर चुकी है। कोहली एंड कंपनी की नजरें अब टेस्ट सीरीज भी अपने नाम करने पर हैं।

ये टेस्ट क्रिकेट में घर से बाहर भारत की सबसे बड़ी जीत भी है। टीम इंडिया ने इससे पहले गॉल में श्रीलंका के विरुद्ध 304 रन से जीत हासिल की थी।

घर से बाहर रनों के आधार पर भारत की सबसे बड़ी जीत:

318 बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड 2019
304 बनाम श्रीलंका, गॉल 2017
279 बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1986
278 बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2015
272 बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 1967/68

रनों के आधार पर भारत की सबसे बड़ी जीत:
337 बनाम साउथ अफ्रीका, दिल्ली 2015/16
321 बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर 2016/17
320 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2008/09
318 बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड 2019
304 बनाम श्रीलंका, गॉल 2017

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का न्यूनतम स्कोर:
100 नॉर्थ साउंड 2019
103 किंग्स्टन 2006
108 ग्रॉस इस्लेट 2016
127 दिल्ली 1987/88
127 हैदराबाद 2018/19

Open in app