Women’s Asia Cup 2024: महिला एशिया कप में रविवार को खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ 20 ओवर में 201 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया है। भारत की विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में यूएई के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। ऋचा ने सिर्फ़ 29 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था। 20 वर्षीय ऋचा 12वें ओवर में जेमिमा रोड्रिग्स के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरीं, उस समय भारत का स्कोर 106 रन था।
शुरुआत से ही ऋचा ने पीछे नहीं हटते हुए 15वें ओवर में यूएई की कप्तान ईशा ओज़ा की गेंद पर चार चौके लगाए। 20वें ओवर में उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी जारी रखी और हीना हॉटचंदानी की गेंद पर पांच चौके लगाए। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत को 200 रन के पार पहुंचाया। 2020 में ऋचा ने भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया, जब मेलबर्न में भारतीय महिला टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ।
भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने और ऋचा ने पांचवें विकेट के लिए 45 गेंद में 75 रन की साझेदारी निभायी। हरमनप्रीत ने इस तरह टी20 में 12वां अर्धशतक जड़ा जो कप्तान के तौर पर उनका 11वां पचासा है। यूएई के लिए कविशा इगोडागे ने दो और हीना होचंदानी ने एक विकेट झटका।