Ind vs SL: कोहली ने टी20 का एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम, कप्तानी में किया यह बड़ा कारनामा

भारतीय टीम की जीत में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली ने कप्तानी ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: January 08, 2020 9:13 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया।कोहली ने इस मैच में 17 गेंदों में 1 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 30 रनों की पारी खेली।

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। भारतीय टीम की इस जीत में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली ने कप्तानी ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली ने इस मैच में 17 गेंदों में 1 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 30 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के रूप में 1000 रन पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने वाले कप्तान बन गए।

कोहली ने 30 पारियों में इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नाम था, जिन्होंने 31 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं केन विलिम्सन ने 36 पारियों में कप्तान के रूप में 1000 रन बनाए थे।

टी20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले कप्तान

कप्तानटीमपारी
विराट कोहलीभारत30
फाफ डु प्लेसिससाउथ अफ्रीका31
केन विलियम्सनन्यूजीलैंड36
इयोन मोर्गनइंग्लैंड42
विलियम पोर्टरफील्डआयरलैंड54
एमएस धोनीभारत57

टीम इंडिया ने श्रीलंका पर दर्ज की आसान जीत

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट चटकाकर श्रीलंका को 142 रनों पर रोक दिया। भारत की ओर से नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो और शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके।

इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 143 के लक्ष्य को 15 गेंद शेष रहते तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से कोहली के अलावा केएल राहुल ने 32 गेंदों में 45 और श्रेयस अय्यर ने 26 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया।

टॅग्स :विराट कोहलीक्रिकेट रिकॉर्डभारत vs श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीमफाफ डु प्लेसिसकेन विलियम्सनएमएस धोनीइयोन मोर्गन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या