मोहाली: भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हो गए। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे कोहली ने 76 गेंदों में पांच चौके लगाए। उन्हें लसिथ इनबुलडेनिया ने आउट किया। हालांकि दिलचस्प बात ये रही कि उनके 45 पर आउट होने की 'भविष्यवणी' पहले ही सोशल मीडिया पर कर दी गई थी। साथ ही ये भी कहा गया था कि लसिथ उनका विकेट लेंगे। यह सबकुछ सच साबित हुआ।
विराट कोहली के आउट होने की भविष्यवाणी हुई सच!
दरअसल, गुरुवार आधी रात को ही @Quick__Single ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर कहा गया कि विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं बनाएंगे और 45 रन पर आउट होंगे। साथ ही लिखा गया कि चार कवर ड्राइव लगाएंगे और लसिथ इनबुलडेनिया उनको आउट करेंगे। ऐसे में अब फैंस हैरान हो रहे हैं कि आखिर इतनी सटीक भविष्यवाणी कैसे की गई। वीरेंद्र सहवाग ने भी इस ट्वीट पर हैरानी जताते हुए Wow लिखा है।
सोशल मीडिया पर यह ट्वीट अब वायरल हो रहा है। एक यूजर इस ट्वीट के बारे में लिखा कि ऐसा लगता है कि ट्वीट करने वाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनीयर होगा और हो सकता है कि बैकडेट में जाकर इसे इसके समय को बदल दिया गया होगा। बता दें कि ऐसे ही कथित भविष्यवाणी वाले ट्वीट पहले भी वायरल होते रहे हैं।
भारत ने पहले दिन छह विकेट पर 357 रन बनाए
बता दें कि विराट कोहली भले ही अपने एतिहासिक 100वें टेस्ट में अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी खेलने के नाकाम रहे लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के आक्रामक अर्धशतक से भारत ने शुक्रवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 357 रन बनाए।
पंत सिर्फ चार रन से अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूक गए लेकिन 97 गेंद में नौ चौकों और चार छक्कों से उनकी 96 रन की तूफानी पारी और रविंद्र जडेजा (नाबाद 45) के साथ उनकी छठे विकेट की 104 रन की साझेदारी से भारत अंतिम सत्र में 158 रन जोड़कर अपनी स्थिति मजबूत करने में सफल रहा। दिन का खेल खत्म होने पर रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर जडेजा का साथ निभा रहे थे।