IND vs SL: श्रीलंका ने फाइनल में एशिया कप का सबसे कम स्कोर बनाया, तोड़ा बांग्लादेश का रिकॉर्ड

पुरुषों के एशिया कप वनडे में यह अब तक का सबसे कम स्कोर है, जिसने बांग्लादेश के पिछले रिकॉर्ड (2000 में पाकिस्तान के विरुद्ध 87 ऑल आउट) को पीछे छोड़ दिया।

By रुस्तम राणा | Published: September 17, 2023 06:09 PM2023-09-17T18:09:58+5:302023-09-17T18:13:11+5:30

IND vs SL Sri Lanka 50 all out, records lowest Asia Cup total in final | IND vs SL: श्रीलंका ने फाइनल में एशिया कप का सबसे कम स्कोर बनाया, तोड़ा बांग्लादेश का रिकॉर्ड

IND vs SL: श्रीलंका ने फाइनल में एशिया कप का सबसे कम स्कोर बनाया, तोड़ा बांग्लादेश का रिकॉर्ड

googleNewsNext

Asia Cup 2023 final: रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के फाइनल के दौरान भारत द्वारा श्रीलंका को उसके अब तक के दूसरे सबसे कम एकदिवसीय स्कोर पर ढेर कर दिया गया। मोहम्मद सिराज के सनसनीखेज स्पैल ने दासुन शनाका की टीम को परेशान कर दिया, जिसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई।

पुरुषों के एशिया कप वनडे में यह अब तक का सबसे कम स्कोर है, जिसने बांग्लादेश के पिछले रिकॉर्ड (2000 में पाकिस्तान के विरुद्ध 87 ऑल आउट) को पीछे छोड़ दिया। भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी आंकड़ें देखें तो सिराज छह विकेट लेने वाले बिन्नी, अनिल कुंबले और जसप्रीत बुमराह के बाद चौथे गेंदबाज हैं। बता दें कि 50 ओवर के प्रारूप में श्रीलंका की सबसे कम गति 2012 में आई जब वह 20.1 ओवर में सिर्फ 43 रन पर सिमट गई, जिसके परिणामस्वरूप 258 रन की हार हुई।

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर के स्पेल में 3 रन देकर 3 विकेट लिए और बुमराह ने 5 ओवर में 23 रन लुटाए, जबकि एक विकेट अपने नाम किया। श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस और दसुन हेमंता ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने सफल रहे। मेंडिस ने सर्वाधिक 17 रन बनाए तो वहीं हेमंता ने 13 रनों का योगदान अपने बल्ले से दिया। पांच बल्लेबाजों ने तो खाता तक नहीं खोला। वनडे में श्रीलंका का यह दूसरा सबसे कम टोटल है। पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

Open in app