IND vs SL: टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 11वीं जीत, टीम इंडिया ने सीरीज पर किया 2-0 से कब्जा, श्रेयस, जडेजा और संजू बरसे

IND vs SL 2nd T20I: टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद भारत के तेज गेंदबाजों ने शुरुआती चार ओवरों को श्रीलंका के बल्लेबाजों को रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 26, 2022 22:58 IST2022-02-26T22:26:15+5:302022-02-26T22:58:08+5:30

IND vs SL 2nd T20I India win by 7 wickets and take series Shreyas Iyer 11th consecutive win T20 International Team India captured series 2-0 | IND vs SL: टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 11वीं जीत, टीम इंडिया ने सीरीज पर किया 2-0 से कब्जा, श्रेयस, जडेजा और संजू बरसे

संजू सैमसन और आर जडेजा ने साथ दिया। एस अय्यर ने 44 गेंद में 74 रन की पारी खेली।

Highlightsभारतीय टीम तीन मैचों सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।वेंकटेश अय्यर ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा।छह ओवर के बाद टीम बिना किसी नुकसान के 32 रन ही बना सकी थी।

IND vs SL 2nd T20I: भारतीय टीम तीन मैचों सीरीज का 2-0 से आगे हो गई है। टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 7 विकेट से हराया। यह भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 11वीं जीत है। एस अय्यर ने धमाकेदार पारी खेली। संजू सैमसन और आर जडेजा ने साथ दिया। एस अय्यर ने 44 गेंद में 74 रन की पारी खेली

भारत ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शनिवार को यहां श्रीलंका को सात विकेट से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत ने श्रेयस अय्यर की 44 गेंद में नाबाद 74 रन पारी के दम पर जीत के लिए 184 रन के लक्ष्य को 17.1 ओवर में हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पिछले साल श्रीलंका में टी20 सीरीज में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। भारतीय टीम की यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह लगातार 11वीं जीत है। टीम ने इस दौरान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी है।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते पांच विकेट पर 183 रन बनाये लेकिन सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (एक रन) और इशान किशन (16 रन) के सस्ते में आउट होने बाद भी भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में आसानी से तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैन ऑफ द मैच श्रेयस को संजू सैमसन और रविन्द्र जडेजा का अच्छा साथ मिला। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सैमसन के साथ 84 रन की साझेदारी की। सैमसन ने 25 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रन बनाये। अय्यर और जडेजा ने 58 रन की ताबड़तोड़ अटूट साझेदारी की जिसमें जडेजा ने 18 गेंद में नाबाद 45 रन बनाये। उन्होंने इस दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया।

सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका की 53 गेंद में 75 रन की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।

निसंका ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके लगाने के साथ पहले विकेट के लिए धनुष्का गुणतिलका (38) के साथ 67 और कप्तान दासुन शनाका के साथ पांचवें विकेट के लिए आक्रामक 58 रन की साझेदारी की। शनाका ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंद की पारी में दो चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाये। श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवरों में 80 रन बटोरे।

Open in app