Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ यह रिकॉर्ड देखकर झूम उठेंगे भारतीय फैंस, टी20 में 17 बार हुई है भिड़ंत

पहला मैच रद्द होने से फैंस को काफी निराशा हुई, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के रिकॉर्ड को देखकर भारतीय फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

By सुमित राय | Updated: January 7, 2020 08:39 IST2020-01-07T08:39:18+5:302020-01-07T08:39:18+5:30

Ind vs SL, 2nd T20: India vs Sri Lanka head to head record in T20 Cricket | Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ यह रिकॉर्ड देखकर झूम उठेंगे भारतीय फैंस, टी20 में 17 बार हुई है भिड़ंत

भारत और श्रीलंका की टीमें टी20 क्रिकेट में 17 बार आमने सामने आ चुकी हैं।

Highlightsभारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच मंगलवार को शाम 7 बजे इंदौर में खेला जाएगा। गुवाहाटी में खेला गया पहला मैच बारिश के गीली पिच के कारण रद्द हो गया था।श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड देखकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में पहला टी20 रद्द होने के बाद भारतीय टीम अब दूसरे टी20 के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को शाम 7 बजे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच रद्द होने से भारतीय फैंस को काफी निराशा हाथ लगी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के रिकॉर्ड को देखकर भारतीय फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

भारतीय टीम के रिकॉर्ड को देखें को श्रीलंका के खिलाफ उसका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 6 द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला हो चुकी है और भारतीय टीम कभी भी सीरीज नहीं हारी है। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 5 सीरीज में जीत दर्ज की है, जबकि एक सीरीज ड्रॉ हुई थी।

श्रीलंका ने 2016 में आखिरी बार भारत को दी थी मात

भारतीय टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ लगातार 6 मैच जीत चुकी है। श्रीलंका ने आखिरी बार टीम इंडिया को टी20 द्विपक्षीय सीरीज में साल 2016 में पुणे में खेले गए मैच में हराया था, जब टीम तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी।

भारत vs श्रीलंका: टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय टीम का टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत का प्रतिशत श्रीलंका के खिलाफ ही है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 17 मैचों खेले हैं, जिसमें से 11 में जीत हासिल की है, जबकि 5 मैच उसके गंवाए हैं और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत का द्विपक्षीय सीरीज

सीरीजमैचजीतहारविजेता
श्रीलंका दौरे पर भारत (2008-09)110भारत
भारत दौरे पर श्रीलंका (2009-10)211ड्रॉ
श्रीलंका दौरे पर भारत (2012)110भारत
भारत दौरे पर श्रीलंका (2015-16)321भारत

अलग-अलग टीमों के खिलाफ टी20 में भारत का प्रदर्शन

विरोधी टीममैचजीतहारनॉट रिजल्ट
श्रीलंका171151
ऑस्ट्रेलिया201181
बांग्लादेश111010
वेस्टइंडीज171061
साउथ अफ्रीका15960

टी20 में जीत के मामले में तीसरे नंबर पर है भारत

भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 64.71 है, जो सबसे ज्यादा जीत के मामले में चौथे नंबर पर है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत का प्रतिशत अफगानिस्तान का आयरलैंड के खिलाफ है, जिसने 80 प्रतिशम मैचों में जीत हासिल की है। इन आंकड़ों में कम से कम 15 खेलने वाली टीमों को शामिल किया गया है।

टी20 में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमें

टीम (कम से कम 15 मैच खेलने वाली टीमें)मैचजीतहारजीत का प्रतिशत
अफगानिस्तान Vs आयरलैंड1512380.00
साउथ अफ्रीका Vs न्यूजीलैंड1511473.33
इंग्लैंड Vs पाकिस्तान1510466.67
भारत Vs श्रीलंका1711564.71
पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड2113861.90
पाकिस्तान Vs श्रीलंका2113861.90

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पाण्डेय, वाशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन।

श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, एंजलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डिसिल्वा, इसुरु उडाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लहिरु कुमारा, कुसल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कासुन राजिथा।

Open in app